जांजगीर चांपा । छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जांजगीर चांपा जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Video viral) हुआ है. जहां एक 75 साल का बुजुर्ग (Elderly) ऑपरेशन (Operation) कराते समय गाना गा रहा (Singing song) है. इस वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. सर्जरी के दौरान अक्सर मरीज घबराहट महसूस करते हैं, लेकिन जांजगीर-चांपा जिले के 75 वर्षीय गंगा राम यादव ने हौसले और सकारात्मकता की मिसाल पेश की.
ऑपरेशन के दौरान बुजुर्ग ने गाया गाना
बताया जा रहा है कि राम यादव हर्निया के इलाज के लिए एक निजी नर्सिंग होम में ऑपरेशन के लिए एडमिट हुए थे. जहां उन्होंने 1960 के दशक का मशहूर गाना मैं 17 बरस का, तू 16 बरस की गाना ऑपरेशन के दौरान गया. राम यादव सक्ती जिले के हसौद गांव के रहने वाले हैं.
ऑपरेशन थियेटर में जब सर्जरी चल रही थी, तो गंगा राम अपने पुराने दिनों को याद करते हुए गाना गाने लगे. ऑपरेशन कर रहे सर्जन और नर्सिंग स्टाफ भी मुस्कुराते हुए वीडियो में नजर आए. इस दौरान गंगा राम सर्जनों से बात भी कर रहे थे.
डॉक्टरों ने इसे यादगार पल बताया
राम यादव का ऑपरेशन सफल रहा और फिलहाल गंगा राम यादव को आईसीयू में रखा गया है. डॉक्टरों का कहना है कि यह वीडियो उन मरीजों के लिए प्रेरणा है जो ऑपरेशन को लेकर घबराते हैं. वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग बुजुर्ग के हौसले की तारीफ कर रहे हैं. डॉक्टरों ने भी इसे एक अनोखा और यादगार पल बताया.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved