img-fluid

छत्तीसगढ़ : MMS को लेकर विवादों में आए कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव, बीजेपी ने लगाए आरोप

November 07, 2023

भिलाई (Bhilai) । छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में विधानसभा चुनाव (assembly elections) हैं. आज पहले चरण की वोटिंग है. प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस (BJP and Congress) की तरफ से एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं. इसी बीच, छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले की भिलाई विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी और निवर्तमान विधायक देवेंद्र यादव (Devendra Yadav) चर्चा में हैं. वे एक एमएमएस को लेकर विवादों में हैं. सोमवार को यादव ने भाजपा द्वारा लगाए गए MMS के आरोपों को बेबुनियाद बताया है.

बता दें कि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान होने जा रहा है. पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को हो रहा है. दूसरे चरण में 17 नवंबर को मतदान होना है. इसमें दुर्ग जिला भी शामिल है. इस बीच, दोनों ही प्रमुख पार्टियों बीजेपी और कांग्रेस के नेता एक-दूसरे पर आरोप लगाकर घेराबंदी कर रहे हैं. भिलाई नगर विधायक और कांग्रेस उम्मीदवार देवेंद्र यादव को लेकर हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है. इसे लेकर बीजेपी ने यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इस मामले में देवेंद्र यादव ने प्रेस वार्ता रखी. उन्होंने सारे आरोपों को झूठा और बीजेपी का षड्यंत्र बताया है.

‘गंदे वीडियो दिखाकर चुनाव जीतना चाहती है बीजेपी’
मैं वीडियो में नहीं हूं तो डरुं क्यों? ये क्या हो रहा है. पहले मुझे गुंडा मवाली कहा गया. फिर मेर नाम सट्टे सें जोड़ा गया. एक फर्जी MMS लीक किया गया. मेरे सार्वजनिक जीवन के बाद आज व्यक्तिगत जीवन को भी तकलीफ में ला दिया है. मेरा भी परिवार है. आपको इस तरह के गंदे वीडियो के जरिए चुनाव जीतना है तो जीत लो. मेरे साथ गलत हो रहा है. झूठा वीडियो दिखा कर लोगों को बरगला रहे हो. यह बोलते-बोलते विधायक यादव रो दिए. बाद में उन्होंने खुद को संभाला और आगे अपनी बात रखी.


‘पहले गुंडागर्दी, फिर सट्टा और अब इस गंदगी से जोड़ा जा रहा नाम’
देवेंद्र यादव ने कहा कि मेरा शुरुआत से एक सार्वजनिक जीवन रहा है. मुझसे जुड़े हर सवाल का जवाब जनता के बीच स्पष्ट होना चाहिए. अब तक विपक्ष द्वारा मेरे राजनीतिक जीवन को लेकर झूठे आरोप लगाकर सवाल उठाया जाता था. लेकिन इस बार बात मेरे व्यक्तिगत जीवन की है. विपक्ष ने मेरे व्यक्तिगत जीवन पर झूठा और गंदा इल्जाम लगाया है. बीजेपी द्वारा गलत वीडियो बना कर वायरल किया गया. भाजपा हमेशा अलग-अलग तरीकों से मुझे बदनाम करने की कोशिश करती रही. कभी मुझे शहर का गुंडा बताया तो कभी मेरा महादेव सट्टा से नाम जोड़ दिया गया. आम जनता, बुजुर्गों और महिलाओं के सामने ये प्रतुतिकरण बीजेपी की गंदी सोच दर्शाता है.

‘मेरी छवि खराब करना चाहती है बीजेपी’
दरअसल, चुनाव के ठीक 10 दिन पहले एक 5 सेकेंड का वीडियो सामने आया है. विपक्ष ने ये वीडियो देवेंद्र यादव का बताया है. अब देवेंद्र यादव ने वायरल MMS का जिक्र करते हुए कहा कि मुझे बताने में भी शर्म आ रही है. ये तरीका केवल मेरा दुष्प्रचार करने के लिए अपनाया गया है. इसके जरिए चुनाव के समय लोगों के दृष्टिकोण को बदलने का प्रयास किया जा रहा है. इस तरह के गंदे MMS लीक करके मेरी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है. वीडियो में एक ऐसी शक्ल दिखाई जा रही है, जो मुझसे मिलती है. ये वीडियो मेरे व्यक्तिगत जीवन को खराब कर रहा है.

‘AI के जमाने में ऐसी वीडियो बनाना बहुत आसान’
यादव ने कहा, आज AI का जमाना है. इसमें इस प्रकार के वीडियो बनाना और वायरल करना बहुत ही आसान है. लेकिन सार्वजनिक जीवन के बाद अब मेरे व्यक्तिगत जीवन पर लांछन लगाया जा रहा है. इस प्रकार के गंदे वीडियो जारी करके भाजपा चुनाव जीतना चाहती है तो बिलकुल जीत ले. लोगों ने मुझे सलाह दी कि इस मामले में आप परिवार के साथ प्रेस कांफ्रेंस करें, लेकिन मुझे शर्म आती है. मैं डरता नहीं हूं. लोग चाहें तो फोरेंसिक जांच से लेकर हर प्रकार की जांच करा सकते हैं.

‘गंदगी के साथ चुनाव जीतना चाहती है भाजपा’
उन्होंने कहा, भाजपा को चुनावी मुद्दे को लेकर चुनाव लड़ना चाहिए. लेकिन भाजपा गंदगी देकर चुनाव जीतना चाहती है. भाजपा और उनके कार्यकर्ताओं द्वारा ऐसी गंदगी फैलाकर बीजेपी अपना ही इंप्रेशन खराब कर रही है. यदि किसी में सच्चाई है तो वो सामने लाई जाए. मैं क्या हूं- मैं जानता हूं मेरा परिवार जनता है और मेरा ईश्वर जनता है. हर साल हजारों बहने मुझे राखी बांधती हैं लेकिन इस वीडियो से जो मेरी छवि खराब की जा रही है, उसकी कोई भरपाई नहीं हो सकती.

यादव ने कहा, मेरी मानसिक स्थिति को बहुत हानि पहुंची है जिसका कोई समाधान नहीं है. आज से चार महीने पहले इसका प्रयास किया गया था. 2 अगस्त को एसपी कार्यालय में इसकी शिकायत भी की गई थी. पुलिस डिपार्टमेंट ने आगे की कार्रवाई की और जांच भी की है.

Share:

छत्‍तीसगढ़-मिजोरम में मतदान के लिए हाई सिक्‍योरिटी इंतजाम, जानिए कौन-कौन से वीआईपी चेहरे हैं मैदान में

Tue Nov 7 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । पांच राज्यों- मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh), राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम (Mizoram) में विधानसभा चुनाव (assembly elections) के लिए मंगलवार (7 नवंबर, 2023) से वोटिंग (Voting) शुरू हो रही है. छत्तीसगढ़ और मिजोरम से मतदान की शुरुआत होने जा रही है. छत्तीसगढ़ में दो चरण में वोटिंग होनी है, कल पहले […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved