• img-fluid

    छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की विधायक छन्नी साहू पर जानलेवा हमला, आरोपी ने चाकू से किया अटैक

  • August 21, 2023

    राजनांदगांव (Rajnandgaon) । छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में कांग्रेस की विधायक छन्नी साहू (Congress MLA Channi Sahu) पर एक युवक ने चाकू से हमला (attack) कर दिया. ये हमला राजनांदगांव जिल में हुआ है. पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान खिलेश्वर (khileshwar) के रूप में हुई है और उसे हिरासत में ले लिया गया है.

    पुलिस के अनुसार यह घटना आज शाम डोंगरगांव पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जोधरा गांव में हुई, जब खुज्जी की विधायक छन्नी चंदू साहू एक सार्वजनिक समारोह में भाग ले रहे थीं. आरोपी ने विधायक छन्नी पर चाकू से हमला किया था. इसके चलते वह घायल हो गईं.

    इस हमले के पीछे क्या कारण है, इस बात का खुलासा नहीं हुआ है. पुलिस ने आऱोपी को डोगर गांव थाना में रखा है.सत्तारूढ़ पार्टी की विधायक पर हुए इस हमले से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.


    वहीं, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार विधायक साहू मंच पर थीं, जब नशे में धुत एक व्यक्ति ने उन पर चाकू से हमला किया. उन्होंने कहा कि साहू की कलाई पर मामूली चोटें आईं, जिसके बाद उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छुरिया ले जाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया. उन्होंने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और आगे की जांच जारी है.

    इस बीच विपक्षी भाजपा ने घटना की निंदा की है और आरोप लगाया है कि छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था की स्थिति ध्वस्त हो गई है. बीजेपी ने कहा कि जब सत्तारूढ़ दल का विधायक सुरक्षित नहीं है, तो आम लोगों की सुरक्षा का क्या होगा? यह भूपेश बघेल सरकार की विफलता है.

    बता दें कि 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ की खुज्जी सीट पर कांग्रेस की छन्नी चंदू साहू ने बीजेपी के हिरेंद्र कुमार साहू को हराया था. इस चुनाव में छन्नी को जहां 71,733 और हिरेंद्र कुमार साहू को 44,236 वोट मिले थे.

    Share:

    अमरनाथ यात्रा तय समय से एक हफ्ते पहले समाप्त ,जानिए आखिर ऐसा क्यों ?

    Mon Aug 21 , 2023
    जम्मू। अमरनाथ यात्रा (Pilgrimage to Amarnaath) तय समय से एक हफ्ते पहले ही खत्म हो जाएगी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यात्रा अगले बुधवार तक पूरी हो जाएगी और यात्रियों की संख्या में कमी के कारण यह निर्णय लिया गया है. हालांकि इस वर्ष दर्शन की अवधि 62 दिनों तक बढ़ा दी गई है, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved