रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के पिता (Father) नंद कुमार बघेल (Nand Kumar Baghel) को अपमानजनक बयान देने के आरोप में मंगलवार को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया गया। उन्होंने ब्राह्मणों के खिलाफ कथित अपमानजनक बयान दिया था। इसी दौरान थाने में कुमार बघेल (Nand Kumar Baghel) को खाना भी खिलाया गया जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। गिरफ्तारी के बाद उन्हें रायपुर की एक अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 15 दिनों की हिरासत में भेज दिया है।
उनके इस आपत्तिजनक बयान को लेकर सर्व ब्राह्मण समाज की शिकायत के बाद डीडी नगर पुलिस ने शनिवार देर रात नंद कुमार बघेल के खिलाफ धारा 153-ए (विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) और 505 (1) (बी) (इरादा) के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी। जिसके बाद उन्हें पुलिस ने हिरासत में लिया। रायपुर पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में पेश किया। उनकी गिरफ्तार पर खुद मुख्यमंत्री ने कहा था कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved