बलरामपुर । छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बलरामपुर जिले (Balrampur district) से दिनदहाड़े लूट की वारदात (robbery incident) सामने आई है. जहां हथियारों से लेस बदमाशों ने ज्वेलरी शॉप (Jewellery Shop) में धावा बोला और 8 किलो सोने के जेवरात लूटकर फरार हो गए. जेवरातों की कीमत पांच करोड़ रुपये के आसपास बताई जा रही है.
ऐसी आशंका जताई जा रही है कि वारदात से पहले बदमाशों ने दुकान की अच्छी तरह से रेकी की थी. लूटपाट करने के बाद बदमाश बाइक से झारखंड की तरफ भागे. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस घटना के बाद दुकानदारों में गुस्से का माहौल है और पुलिस से जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
हथियारों से लेस बदमाशों ने ज्वेलरी की दुकान में की लूट
रामानुजगंज में नगर पालिका चौक पर दिनदहाड़े हुई इस वारदात से दुकानदारों में दहशत फैल गई. पीड़ित राजेश ज्वेलर्स ने बताया कि बाइक सवार तीन बदमाश दुकान में घुसे और कट्टा दिखाकर सभी कर्मचारियों को अपने कब्जे में लिया. दहशत फैलाने के लिए बदमाशों राजेश सोनी के सिर पर कट्टे की बट से वार कर उन्हें घायल कर दिया और गोली मारने की धमकी दी.
पांच करोड़ के जेवर लेकर भागे बाइक सवार बदमाश
लुटेरों ने दुकान सहित लॉकर में रखे सोने के जेवरों को निकलवा लिया और बैग में रखकर बाइक से फरार हो गए. तीनों झारखंड की तरफ भागे, बदमाशों ने मौची की दुकान के सामने बाइक खड़ी की थी. उन्होंने महज 15 मिनट में वारदात को अंजाम दिया. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved