img-fluid

छत्तीसगढ़ : युवक ने एक प्लेट बिरयानी के चक्कर में की दोस्त की हत्या, जानिए क्‍या है पूरा मामला

October 24, 2024

अंबिकापुर । छोटे से विवाद में मारपीट और हत्या जैसे कई मामले सामने आते रहते हैं. ताजा मामला छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के अंबिकापुर (Ambikapur) का है जहां एक एक युवक ने एक प्लेट बिरयानी (Biryani) के चक्कर में अपने ही दोस्त (Friend) की हत्या कर दी . दोनों की दोस्ती इतनी गहरी थी कि वे साथ में रहते और साथ में ही खाते पीते थे. पुलिस के मुताबिक वारदात वाले दिन मृतक जगदीश सारथी मजदूरी का काम जल्द खत्म कर कमरे पर लौट आया. आते वक्त वो अपने साथ बिरयानी भी लाया. दूसरा दोस्त अमरेश एक्का जबतक आता तबतक जगदीश ने अकेले ही बिरयानी खाकर खत्म कर दी.

बिरयानी खाकर लेटा था शख्स
दूसरा दोस्त शराब लेकर घर लौटा तो देखा कि उसका दोस्त बिरयानी खाकर लेटा है. इस बात पर दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ. वाद विवाद के बीच दोनों में हाथापाई शुरु हो गई.


इसी बीच अमरेश एक्का ने अपने दोस्त जगदीश सारथी पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में सारथी गंभीर रुप से जख्मी हो गया. दोस्त के जख्मी होते ही आरोपी डर गया और उसने तुरंत उसे गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया.युवक की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे रायपुर रेफर किया जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस ने जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

निपटा दी दोस्त के हिस्से की भी बिरयानी
पुलिस ने बताया कि दोनों दोस्त पल्लेदारी का काम करते थे और दोनों एक साथ श्रीगढ़ में किराए का मकान लेकर साथ रहते थे. वारदात वाले दिन आरोपी ने सारथी से कहा कि जबतक वो शराब लेकर आ रहा है वो उसका इंतजार करे. जब वो आ जाएगा तो दोनों साथ बैठकर बिरयानी खाएंगे. लेकिन आरोपी के जाते है भूखा दोस्त सारथी बिरयानी खाने लगा.

भूख ज्यादा होने के चलते उसने दोस्त के हिस्से की भी बिरयानी खत्म कर दी. इसी बात को लेकर विवाद हुआ तो अमरेश ने सारथी की हत्या कर दी. अमरेश ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.

Share:

सलमान खान से मांगी गई थी 5 करोड़ की रंगदारी, आरोपी गिरफ्तार

Thu Oct 24 , 2024
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) को धमकी भरा संदेश भेजे जाने और पांच करोड़ की रंगदारी मांगे जाने से जुड़े मामले की जांच कर रही मुंबई पुलिस को बड़ी लीड मिलती नजर आ रही है। मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने जमशेदपुर में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। मामले की जांच कर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved