• img-fluid

    छत्तीसगढ़: शख्स ने परिजनों के साथ खेला खूनी खेल, कुल्हाड़ी से की मां और 2 माह के बेटे की हत्या

  • January 07, 2024

    बालोद। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बालोद (Balod) में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां 30 साल का एक शख्स गुस्से में इतना पागल हो गया कि उसने मामूली बात को लेकर पूरे परिवार (Family) को खत्म कर दिया। नशे ही हालत में युवक (Men) ने दो महीने के बच्चे (Children) की फिर अपनी मां (Mother) को कुल्हाड़ी (Axe) से काटकर हत्या (murder) कर दी। इसके बाद आरोपी युवक ने अपनी पत्नी (Wife) पर भी हमला कर दिया।

    हमले में महिला गंभीर घायल हो गई। यह घटना छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में पुरूर थाना क्षेत्र (Purur police station area) के उसरवारा गांव में शनिवार रात की है। पड़ोसियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुरुर थाना पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम भवानी निषाद है।


    पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि आरोपी भवानी ने एक हफ्ते पहले एक गांववाले का एटीएम कार्ड चुराया था और उसमें से 40 हजार रुपए निकाल लिए थे। इसके बाद में ग्रामीणों ने चोरी के बारे में बात करना शुरू कर दिया। ग्रामीणों के बार-बार ताना मारने से आरोपी को अपनी गलती का अहसास हुआ। इसके बाद शनिवार को आरोपी नशे की हालत में अपने घर पहुंचा और इस बात को लेकर अपनी पत्नी से बहस करने लगा।

    बाद में बहस इतनी बढ़ गई कि शख्स ने गुस्से में अपनी मां, बच्चे और पत्नी पर कु्ल्हाड़ी से हमला कर दिया। आरोपी बार-बार कह रहा था कि वो पूरे परिवार को खत्म कर देगा और फिर खुद भी मर जाएगा। घटना के समय आरोपी के पिता वहां मौजूद नहीं थे। घटना की भनक लगते ही पड़ोसी तुरंत वहां पहुंच गए और पुलिस को मामले की सूचना दी। आरोपी की पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया गया आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ के दौरान उसने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया।

    Share:

    4.4 तीव्रता का भूकंप आया जापान के नोटो प्रायद्वीप में

    Sun Jan 7 , 2024
    टोक्यो । जापान के नोटो प्रायद्वीप में (In Japan’s Noto Peninsula) शनिवार को 4.4 तीव्रता का भूकंप (An Earthquake of 4.4 magnitude) आया (Occurred) । मौसम एजेंसी ने यह जानकारी दी। भूकंप रात 11:20 बजे आया। समाचार एजेंसी श‍िन्हुआ ने जापान मौसम विज्ञान एजेंसी का हवाला देते हुए बताया कि स्थानीय समय के अनुसार 10 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved