• img-fluid

    छत्तीसगढ़: बीजापुर से तीन लाख के दो इनामी नक्सली सहित 7 गिरफ्तार

  • July 15, 2024

    नई दिल्ली. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर (Bijapur) जिले में पुलिस ने तर्रेम थाना क्षेत्र के छुटवाई गांव में नदी के पास से एक महिला (Women) समेत सात नक्सलियों (Naxalites) को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सलियों में तामो भीमा और उइका मंगारी उर्फ ​​ज्योति भी शामिल हैं, जिन पर तीन लाख रुपये (3 lakh) का इनाम था.


    अधिकारियों ने बताया, “तमो भीमा, महिला कैडर उइका मंगारी उर्फ ​​ज्योति और पांच अन्य को उस समय पकड़ा गया जब स्पेशल टास्क फोर्स, 21- CoBRA बटालियन, सीआरपीएफ की 153 बटालियन और स्थानीय पुलिस की एक टीम एक एंटी-नक्सल ऑपरेशन के लिए निकली थी.”

    दो नक्सलियों पर तीन लाख का इनाम

    भीमा प्रतिबंधित माओवादी संगठन के प्लाटून नंबर 9 का सदस्य था और उस पर 2 लाख रुपये का इनाम था. ज्योति पर एक लाख रुपये का इनाम था. वह कोंडापल्ली आरपीसी (क्रांतिकारी पार्टी समिति) के तहत क्रांतिकारी महिला आदिवासी संगठन (केएएमएस) की अध्यक्ष थी.

    माओवादी हिंसा की कई घटनाओं में शामिल

    सातों नक्सली छुटवाई में सिक्योरिटी कैंप पर हमले और बीजापुर जिले में लंबे समय से चल रही माओवादी हिंसा की कई अन्य घटनाओं में शामिल थे.

    पहले भी की गई नक्सलियों की गिरफ्तारी

    इससे पहले अप्रैल महीने में बस्तर से पांच माओवादियों को गिरफ्तार किया गया था. उनमें से दो, पोट्टम भीमा और हेमला भीमा को जिला रिजर्व गार्ड और स्थानीय पुलिस ने सुकमा जिले के चिंतलनार इलाके के जंगलों से गिरफ्तार किया था.

    पोट्टम भीमा पर एक लाख का इनाम था और वह प्रतिबंधित माओवादी संगठन दंडकारण्य आदिवासी किसान मजदूर संघ का अध्यक्ष था. हेमला भीमा उसी संगठन का मिलिशिया सदस्य थी. उसी दरमियान बीजापुर से भी तीन अन्य माओवादियों – नागेश कट्टम, सुरेश काका और दुला काका को गिरफ्तार किया गया था. उन्हें जिले के परमापल्ली गांव के पास गिरफ्तार किया गया था.

    Share:

    रिटायर के बाद राज्यसभा में 86 पर अटकी BJP, NDA की भी संख्‍या बल कम; क्या हैं मायने

    Mon Jul 15 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi)। भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party)और सत्तारूढ़ गठबंधन(Ruling coalition) नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस यानी NDA का संख्या बल राज्यसभा (Rajya Sabha’s numerical strength)में कम हो गया। इसकी वजह शनिवार को चार मनोनीत सदस्यों का रिटायर होना रहा। फिलहाल, एक ओर जहां भाजपा के राज्यसभा सदस्यों की संख्या 86 है। वहीं। एनडीए 101 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved