• img-fluid

    Chhattisgarh: सुकमा जिले में 5 नक्सली गिरफ्तार, भारी विस्फोटक भी बरामद

  • July 08, 2024

    सुकमा (Sukma)। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सुकमा जिले (Sukma district) में पुलिस ने पांच नक्सलियों को गिरफ्तार (Five Naxalites arrested) किया है. उनके पास से दो बैरल ग्रेनेड लॉन्चर गोले और एक टिफिन बम समेत विस्फोटक सामग्री बरामद (Explosive material recovered) की गई है. पुलिस ने बताया कि इन नक्सलियों को जगरगुंडा थाना इलाके से पकड़ा गया है।


    पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), बस्तर फाइटर्स और जिला बपल की एक संयुक्त टीम जब डोमिनेशन ऑपरेशन पर निकली थी, उसी समय इन नक्सलियों को पकड़ने में सफलता मिली।

    अधिकारी ने कहा कि जगरगुंडा के करीब सिंगावरम मोड़ के पास सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी की जानकारी होने पर सिविल ड्रेस पहने कुछ नक्सलियों ने छिपने और भागने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे।

    सुरपंगुडा इलाके में सक्रिय थे नक्सली
    उन्होंने कहा, गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान हेमला पाला (35), हेमला हुंगा (35), सोदी देवा (25), नुप्पो (20) और कुंजम मासा (28) के रूप में की गई है. ये सभी चिंतलनार पुलिस स्टेशन इलाके के रहने वाले हैं और सुरपंगुडा में मिलिशिया सदस्य के रूप में सक्रिय थे।

    नक्सलियों से विस्फोटक सामग्री बरामद
    अधिकारी ने कहा कि उनके कब्जे से दो देसी बैरल ग्रेनेड लॉन्चर (बीजीएल) के गोले, एक टिफिन बम, सात जिलेटिन की छड़ें, नौ डेटोनेटर, विस्फोटक पाउडर और इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बनाने में इस्तेमाल होने वाली अन्य चीजें बरामद की गईं हैं।

    Share:

    कभी मां ना बन पाने पर छलका राखी सावंत का दर्द, सलमान ने भरे हॉस्पिटल बिल

    Mon Jul 8 , 2024
    मुंबई (Mumbai)। फिल्म इंडस्ट्री में ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर राखी सावंत (Drama Queen Rakhi Sawant) अक्सर अपने बयानों और एक्शन की वजह से खबरों में बनी रहती हैं। हालांकि, इन दिनों राखी सावंत मुंबई में नहीं हैं, वो अपनी सर्जरी (surgery) के बाद दुबई में रेस्टिंग मोड पर हैं। हालांकि, दुबई में होने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved