छत्रसाल स्टेडियम (Chhatrasal Stadium) में एक पहलवान की हत्या को लेकर जारी गैर-जमानती वारंट के बीच फरार चल रहे ओलंपिक विजेता सुशील कुमार(Sushil Kumar) और उसके साथियों के खिलाफ पुलिस ने इनाम का ऐलान किया है। दिल्ली पुलिस ने सोमवार को कहा कि छत्रसाल स्टेडियम में सागर राणा की हत्या को लेकर पहलवान सुशील कुमार की गिरफ्तारी से संबंधित सूचना देने पर एक लाख रूपये दिया जाएगा।
इसके अलावा, सुशील के साथ फरार चल रहे अजय पर भी पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम रखा है। इससे पहले, सुशील कुमार और उनके साथियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने लुकआउट नोटिस जारी किया था।
इससे पहले उत्तर-पश्चिम (North West) दिल्ली अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त डॉ. गुरीपाल सिंह सिद्धू ने आईएएनएस से कहा, सुशील के खिलाफ लुकआउट नोटिस (Lookout notice)जारी किया गया है। वह फिलहाल छुट्टी पर हैं और इस मामले में ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहते हैं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के अनुसार, छत्रसाल स्टेडियम में हुई झड़प के दौरान 23 साल के सागर राणा की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी और उस घटना के बाद से सुशील फरार हैं।
अधिकारी ने कहा कि सुशील सहित कई व्यक्तियों का पता लगाने के लिए कई टीमों का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस सुशील की भूमिका की जांच कर रही है क्योंकि उनके खिलाफ आरोप लगाए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली पुलिस सुशील कुमार के ससुर सतपाल सिंह समेत कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है। हालांकि अभी तक सुशील के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved