कुपवाड़ा: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास 41 राष्ट्रीय राइफल (मराठा एलआई) में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा स्थापित की गई है. मंगलवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान एकनाथ शिंदे ने कहा कि यह गर्व की बात है कि जम्मू-कश्मीर के में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा लगाई गई है.
CMO महाराष्ट्र द्वारा X पर किए गए पोस्ट के अनुसार महाराष्ट्र के सांस्कृतिक मामलों के मंत्री सुधीर मुनगंटीवार और अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए. कार्यक्रम से पहले मुख्यमंत्री शिंदे ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की. इस मुलाकात में महाराष्ट्र के वन, सांस्कृतिक मामलों और मत्स्य पालन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार भी उपस्थित रहे. जब शिवाजी महाराज की प्रतिमा कुपवाड़ा पहुंची तो भारतीय सेना के जवानों का जोश देखने लायक रहा.
०७-११-२०२३ 📍कुपवाडा, जम्मू-काश्मीर छत्रपती शिवाजी महाराजांच्या पुतळ्याचे अनावरण
https://t.co/onUGY0AjI2— Eknath Shinde – एकनाथ शिंदे (@mieknathshinde) November 7, 2023
मालूम हो कि 20 अक्टूबर को मुंबई राजभवन से एक समारोह में छत्रपति शिवाजी महाराज की घुड़सवारी करते हुए की प्रतिमा का ढोल नगाड़ों और जय भवानी जय शिवाजी के नारों के बीच स्वागत किया गया. छत्रपति शिवाजी महाराज की यह प्रतिमा करीब 2200 किलोमीटर की यात्रा के बाद यहां जम्मू कश्मीर पहुंची थी.
बता दें कि कुपवाड़ा के लिए प्रतिमा को वहां से राज्यपाल रमेश बैस, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, सांस्कृतिक मामलों के मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. यह यात्रा महाराष्ट्र से शुरू हुई और एक सप्ताह की यात्रा के बाद कुपवाड़ा पहुंची. इस प्रतिमा की आधारशिला इसी साल पड़वा के दिन कुपवाड़ा स्थित भारतीय सेना शिविर में रखी गई थी. रिपोर्ट के अनुसार इसके निर्माण के लिए शिवनेरी, तोरणा, राजगढ़, प्रतापगढ़ और रायगढ़ से मिट्टी और पानी लाया गया था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved