• img-fluid

    नहाय-खाय के साथ आज से शुरू छठ पूजा, जानें क्या है शुभ मुहूर्त और पूजन विधि

  • October 28, 2022

    डेस्क: हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी को छठ पर्व मनाया जाता है. लोकआस्था के ये महापर्व देश के कई हिस्सों में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. इसमें सूर्य देवता और छठी माता की पूजा होती है. वैसे तो छठ महापर्व 30 अक्टूबर 2022 को मनाया जाएगा, लेकिन इससे जुड़ी तमाम पूजा एवं परंपराएं 2 दिन पहले से, यानि 28 अक्टूबर को नहाय-खाय के साथ शुरू हो जाएंगी. चार दिन की ये विशेष पूजा 28 अक्टूबर से शुरू होकर 31 अक्टूबर तक चलेंगी. पूजा के पहले दिन महिलाएं स्नान करके चने की दाल, कद्दू की सब्जी और चावल का प्रसाद बनाती है.

    नहाय-खाय पूजन विधि

    • इस पूजा में साफ-सफाई का विशेष महत्व होता है. इस लिए पूजा से पहले पूजा स्थल की अच्छे से साफ-सफाई करनी चाहिए.
    • सुबह उठने के बाद स्नान करें और सूर्य देवता को जल अर्पित करें. माना जाता है कि पूजा की शुरुआत सूर्य को अर्घ्य देने से हो जाती है.
    • पूजन और स्नान के बाद भोजन किया जाता है. ध्यान रहे कि इस दिन बिना लहसुन-प्याज का बना भोजन ही ग्रहण करें.
    • रात्रि भोजन में व्रती को चने की दाल, कद्दू की सब्जी और चावल जरूर खाना चाहिए.

    पूजा का शुभ मुहूर्त

    क्या है पूजा का महत्व
    हिंदू मान्यता के अनुसार छठ पूजा के दिन षष्ठी देवी की पूजा की जाती है, जिन्हें ब्रह्मा की मानस पुत्री के रूप में भी जाना जाता है. कुछ जगाहों में इन्हें छठी माता के नाम से भी जानते हैं. पौराणिक कथाओं के अनुसार वैदिक काल में यह पूजा ऋषियों द्वारा की जाती थी. मान्यता है कि छठी माता की पूजा करने से धन-धान्य की प्राप्ती होती है और संतानों की रक्षा करती हैं. जो दंपत्ती अपने जीवन में संतान सुख की प्राप्ती चाहते हैं, उनके लिए छठ पूजा अत्यंत आवश्य मानी गई है.

    Share:

    ट्विटर के बॉस बनते ही भारतीय मूल के सीईओ पराग अग्रवाल सहित कई को बर्खास्त किया एलन मस्क ने

    Fri Oct 28 , 2022
    सैन फ्रांसिस्को । एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर के बॉस के रूप में (As A Boss of Twitter) पदभार संभालते ही (Taking Charge) भारतीय मूल के सीईओ (Indian-origin CEO) पराग अग्रवाल सहित (Including Parag Agarwal) कई को बर्खास्त कर दिया (Sacked) । ट्विटर के जनरल काउंसलर सीन एडगेट, मुख्य वित्तीय अधिकारी नेड सेगल, कंपनी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved