• img-fluid

    छतरपुर : पत्नि ने पति के खिलाफ कराई FIR, कहा- पैसे के लिए दूसरे मर्दों से संबंध बनाने का बनाता है दबाव

  • November 20, 2024

    छतरपुर । मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर जिले (Chhatarpur district) में एक पत्नी (Wife) ने अपने पति (Husband) पर गंभीर आरोप (Serious Allegations) लगाते हुए थाने में FIR दर्ज कराई है। पीड़िता का आरोप है कि उसका पति उस पर दूसरे मर्दों से संबंध बनाने का दबाव बनाता है और जब उसने इस बात का विरोध किया तो पति ने सरेराह उसके साथ मारपीट कर दी। घटना में महिला के मुंह, नाक एवं आंख में गंभीर चोटें आई हैं। घटना के बाद पीड़िता कोतवाली थाने पहुंची और पुलिस को आपबीती सुनाते हुए मामला दर्ज कराया।

    पीड़िता का नाम रिजवाना खातून है। उसने बताया कि उसका पति सिद्धीकी उसे पिछले कई सालों से परेशान करता आ रहा है। महिला के अनुसार वह शराब पीने का आदी है और हमेशा शराब के लिए पैसे मांगता रहता है और जब उसे पैसे नहीं मिलते हैं तो वह मारपीट शुरू कर देता है।

    महिला का कहना है कि उसका पति पिछले कई सालों से उसके साथ मारपीट करता आ रहा है। वह कोई काम-धंधा नहीं करता है और घर की सारी जिम्मेदारी रिजवाना पर ही है, जो बस स्टैंड पर छोटी सी चाय की गुमठी लगाती है और उससे जो पैसा आता है उसी से वह अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करती है।


    रिजवाना ने बताया कि मंगलवार को जब वह बस स्टैंड पर चाय की दुकान पर थी तभी दोपहर में उसका पति सिद्धीकी वहां आया और उससे पैसों की मांग करने लगा। जब रिजवाना ने उसे बताया कि आज उसकी दुकानदारी ठीक से नहीं चली तो वह दूसरे मर्दों से संबंध बनाकर पैसे कमाकर लाने की बात कहने लगा।

    जब रिजवाना ने उसका विरोध किया तो उसने बस स्टैंड पर ही रिजवाना के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान रिजवाना के मुंह,नाक एवं आंख में गंभीर चोटें आ गईं। इसके बाद खून से लथपथ घायल हालत में रिजवाना को पुलिस जिला अस्पताल ले गई। रिजवाना का कहना है कि वह अब अधेड़ उम्र की हो गई है और उसका पत्नी उम्र के इस पड़ाव में उसे वेश्यावृत्ति में धकेलना चाहता है।

    रिजवाना की मानें तो उसका पति शराब और पैसों के लिए हद तक पागल है, वह पैसों के लिए कुछ भी कर सकता है और चंद पैसों के लिए मुझे बेचना चाहता है। पीड़िता रिजवाना की शिकायत पर उसके पति सिद्धीकी पर बीएनएस की धारा 296,115(2)351(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है, हालांकि खबर लिखे जाने तक आरोपी पति की गिरफ्तारी नहीं हुई थी।

    Share:

    Bigg Boss 18 : रजत दलाल बोले, मेरी बहन को छेड़ने वाले आज बेड रेस्ट पर है

    Wed Nov 20 , 2024
    मुंबई। बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहने वाले कंटेस्टेंट्स में से एक हैं रजत दलाल (Silver Broker)। रजत का विवादों से पहले से नाता रहा है। अब हाल ही में रजत ने शो में अपनी बहन से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है जिसे सुनकर सब हैरान रह गए। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved