छतरपुर (Chhatarpur) । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर जिले (Chhatarpur District) में एक अजब गजब मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, छतरपुर जिला अस्पताल (District Hospital) में एक मरीज (Patient) बेहाल स्थिति में पहुंचा। वह पेट दर्द (stomach pain) से बुरी तरह परेशान था। डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद मरीज का एक्सरे कराया। एक्सरे की कॉपी जब डॉक्टरों ने देखी तो भौचक्के रह गए। एक्स-रे में एक लंबी से चीज दिखाई दे रही थी जो मरीज के मलद्वार से लेकर पेट तक एक लंबी सी चीज दिखाई दे रही थी। डॉक्टरों ने बारीकी से एक्सरे कॉपी देखी तो और भी हैरान रह गए।
डॉक्टरों ने केस का बारीकी से निरीक्षण किया तो पता चला कि शख्स के पेट में डंठल समेत डेढ़ फीट की लौकी मौजूद है। इससे मरीज की नसें तक फट गई थीं। इस वजह से मरीज दर्द से बुरी तरह तड़प रहा था। जिला अस्पताल के सर्जन डॉक्टर नंद किशोर जाटव ने बताया कि दो दिनों पहले खजुराहो क्षेत्र का एक शख्स जिला अस्पताल में पेट दर्द की शिकायत लेकर पहुंचा था। एक्सरे देखने के बाद मरीज का ऑपरेशन करने का फैसला लिया गया।
मरीज के ऑपरेशन के लिए अस्पताल के सर्जन डॉक्टर नंद किशोर जाटव की अगुवाई में एक टीम बनाई गई। फिर डॉक्टर नंद किशोर जाटव की देखरेख में ऑपरेशन को अंजाम दिया गया। डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिए डंठल समेत लौकी निकाल ली। डॉक्टर नंद किशोर जाटव ने बताया कि लौकी गुदा द्वार से डाली गई थी। इसके कारण मल द्वार की नस भी फट गई थी। मरीज की स्थिति बेहद नाजुक थी। डॉक्टरों ने कड़ी मशक्कत के बाद मरीज का सफल ऑपरेशन किया।
अस्पताल के सर्जन डॉक्टर नंद किशोर जाटव ने बताया कि मरीज की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। मानसिक रूप से बीमार लोग अक्सर अजीब हरकतें करते हैं। डॉक्टर जाटव ने कहा कि इलाज के बाद मरीज से यह जानने की कोशिश की जाएगी की लौकी वहां कैसे पहुंची। फिलहाल मरीज जिला अस्पताल में भर्ती है। उसका इलाज किया जा रहा है। उसकी हालत स्थिति बताई जाती है। सर्जरी करने वाली टीम ने बताया कि लौकी की लंबाई लगभग ढेड़ फीट थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved