• img-fluid

    छतरपुर में एक अजीब मामला, पति ने बेडरूम में लगाया सीसीटीवी कैमरा, पत्नी पहुंची कोर्ट

  • May 11, 2023

    छतरपुर (Chhatarpur) । मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर में अजीब मामला सामने आया है। छतरपुर एसपी को एक महिला (Woman) ने शिकायत की है कि उसके पति ने बेडरूम समेत पूरे घर (house) में सीसीटीवी कैमरे (cctv cameras) लगा दिए हैं। इससे उसकी निजता भंग होने का खतरा है। पति का दूसरी महिला से अफेयर है। वह तलाक के लिए प्रताड़ित कर रहा है। हालांकि, पति का आरोप है कि महिला से ही उसे जान का खतरा है। उसने अपने और मां के सोने के कमरों में ही कैमरे लगवाए हैं। पत्नी अलग कमरे में सोती है, जहां कैमरा नहीं लगाया है।

    छतरपुर की सीताराम कॉलोनी में रहने वाली महिला रेखा शर्मा ने आरोप लगाया कि 16 साल पहले 2007 में उसका विवाह सीताराम कॉलोनी में रहने वाले अरविंद शर्मा के साथ हुआ था। अरविंद शर्मा पेशे से शिक्षक है। छतरपुर के मुकरवा गांव में पदस्थ है। अरविंद के अपने ही स्कूल की एक महिला शिक्षिका के साथ अवैध संबंध हैं। इस वजह से वह मुझे और मेरे दो बच्चों को अपने साथ नहीं रखना चाहता। पति ने पत्नी से अलग होने के लिए अदालत में तलाक की अर्जी भी लगा रखी है। कुटुम्ब न्यायालय में मामला विचाराधीन है। महिला ने बताया कि उसका अरविंद चाहता है कि वह अपने बच्चों के साथ घर छोड़कर चली जाए ताकि वह दूसरी शादी कर सके। इसी वजह से तरह-तरह के प्रपंच कर उसे प्रताडि़त करता है। पति ने उस पर 24 घंटे नजर रखने के लिए घर में सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं। इससे उसकी निजता भंग हो रही है। महिला ने कुटुम्ब न्यायालय में भी शिकायत की है। इसके बाद अदालत ने सिटी कोतवाली पुलिस को जांच करने के निर्देश दिए हैं।


    पति का आरोप- पत्नी से जान का खतरा
    अरविंद शर्मा का आरोप है कि उसे उसकी पत्नी से जान का खतरा है। पत्नी उसकी मां पर भी हमला कर चुकी है। पत्नी उसे भी खाने में कुछ खिलाकर मारने का प्रयास कर चुकी है। उन्हें यह भी खतरा है कि कहीं पत्नी अपने साथ कुछ कर लें और आरोप उस पर और उसकी मां पर लगा देगी। सबूत जुटाने और बचाव के लिए ही घर में कैमरे लगवाए हैं। बेडरूम और बाथरूम में कैमरे लगाने का आरोप सरासर गलत है। दरअसल, वह जहां सोता है और जहां उसकी मां सोती है, उन कमरों में कैमरे लगाए हैं। उनके कैमरों के सामने ही पत्नी के बेडरूम का दरवाजा भी दिखता है। अरविंद का आरोप है कि पत्नी उसका मकान और उसकी मां की प्रॉपर्टी से 40-50 लाख रुपये चाहती है। वह कई बार कह भी चुकी है कि मुझे मकान और पैसा दे दो मैं परेशान करना बंद कर दूंगी।

    एएसपी ने कार्यवाही का भरोसा दिया
    रेखा शर्मा का आरोप है कि कोर्ट के निर्देश के बाद भी सिटी कोतवाली पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। इस वजह से वह बुधवार को एसपी ऑफिस पहुंची। वहां एएसपी विक्रम सिंह से मिलकर उन्हें आवेदन दिया। साथ ही उन्हें आपबीती सुनाई। एएसपी ने आवेदन लेकर जांच के बाद आवश्यक कार्यवाही का भरोसा दिलाया। उधर, जिला शिक्षा अधिकारी एमके कौटार्य का कहना है कि विभाग के कर्मचारी पर पत्नी को प्रताड़ित करने का आरोप है। इस संबंध में जो भी आवश्यक होगा, वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

    Share:

    बसपा विधायक रामबाई ने कांग्रेस की ''नारी सम्मान योजना'' को सराहा, कमलनाथ पर जताया भरोसा

    Thu May 11 , 2023
    दमोह (Damoh)। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव (Assembly elections) नजदीक आते ही नेताओं की सुर बदलने लगे हैं जिनमें प्रमुख रूप से हैं बसपा विधायक रामबाई, (BSP MLA Rambai) क्‍योंकि सूबे में भाजपा सरकार (BJP government) द्वारा चलाई जा रहीं योजनाओं को लेकर तंज कंसती रहतीं हैं । रामबाई ने हाल में एक बयान दिया है […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved