छतरपुर (Chhatarpur) । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा (casualty) हो गया। यहां कुएं में गिरे एक हथौड़े (Hammers) को निकालने की कोशिश में 4 लोगों की जान चली गई। घटना छतरपुर जिले (Chhatarpur district) के गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र के कुर्राहा गांव की है।
कुर्राहा गांव के गुरार मोहल्ला में एक घर में बने सकरे कुएं में हथौड़ा गिर गया था। घर का मालिक इसे निकालने के लिए कुएं में उतर गया। लेकिन काफी देर तक बाहर नहीं निकले। इसके बाद परिवार का दूसरा सदस्य भी उतरा। नीचे जाने के बाद वह भी खामोश हो गया। काफी देर तक जब नीचे कोई हरकत नहीं हुई तो मोहल्ले के दो और लोग कुएं में उतर गए।
एक-एक करके कुएं में उतरे लोगों को बाहर से लोग आवाज लगाते रहे लेकिन नीचे से कोई जवाब नहीं आया तो हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी गढ़ीमलहरा थाना पुलिस को दी गई। गढ़ीमलहरा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। चारों लोगों को बाहर निकालकर एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान सभी की मौत हो गई। मृतकों की पहचान मुन्ना कुशवाहा, शेख अल्ताफ, शेख असलम, शेख बशीर के रूप में हुई।
पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कुआं लगभग 10 साल से बंद था और कुएं में जहरीली गैस का रिसाव हो रहा था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved