नई दिल्ली: चेतेश्वर पुजारा ने रणजी ट्रॉफी 2023-24 में कमाल करते हुए दोहरा शतक लगा दिया. रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र के लिए खेलने वाले पुजारा ने झारखंड के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में 243* रनों की पारी खेली. इस दोहरे शतक के साथ पुजारा ने बेहद ही खास रिकॉर्ड बना लिया है. इस दोहरे शतक के साथ पुजारा फर्स्ट क्लास में सबसे ज़्यादा डबल सेंचुरी लगाने वाले संयुक्त रूप से चौथे बल्लेबाज़ बन गए. डबल टन के साथ पुजारा ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज सर डॉन ब्रैडमेन की लिस्ट में शामिल हो गए.
ये पुजारा का फर्स्ट क्लास करियर में 17वां दोहरा शतक रहा. झारखंड के खिलाफ मुकाबले के तीसरे दिन पुजारा ने डबल सेंचुरी पूरी की. सौराष्ट्र के बैटर ने 30 चौकों की मदद से 243* रन बनाए. वहीं फर्स्ट क्लास में सबसे ज़्यादा दोहरे शतक लगाने वाले बैटर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज सर डॉन ब्रैडमेन हैं, जिन्होंने 37 डबल सेंचुरी लगाईं. इसके बाद लिस्ट में इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज वॉली हेमंड दूसरे नंबर पर आते हैं, जिन्होंने 36 दोहरे शतक लगाए हैं.
फिर लिस्ट में तीसरा नाम इंग्लैंड के पैट्सी हेंड्रन का आता है, जिन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कुल 22 दोहरे शतक लगाए. इसके बाद इंग्लैंड के हर्बर्ट सटक्लिफ्क, इंग्लैंड के रामप्रकाश और भारत के चेतेश्वर पुजारा 17-17 फर्स्ट क्लास डबल सेंचुरी के साथ लिस्ट में संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर आते हैं.
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे ज़्यादा दोहरे शतक लगाने वाले बल्लेबाज़
पुजारा के दोहरे और प्रेरक मांकड़ के शतक से सौराष्ट्र ने बनाया बड़ा स्कोर
सौराष्ट्र ने अपनी पहली पारी में बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 578 रन बोर्ड लगाकर पारी घोषित कर दी. टीम के लिए पुजारा ने 243* और प्रेरक मांकड़ ने 104* रनों की पारी खेली, जिसमें 12 चौके शामिल.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved