नई दिल्ली (New Delhi)। क्रिकेट (Cricket) को लेकर कौन किस पर निशाना साध दें कहा नहीं जा सकता। अब भारतीय टेस्ट स्पेशलिस्ट बल्लेबाज (Indian test specialist batsman) चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को वेस्टइंडीज दौरे से ड्रॉप किए जाने के फैसले से पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) काफी निराश दिखे। इस पर गावस्कर का कहना है कि डब्ल्यूटीसी फाइनल (WTC Final) में पूरी भारतीय बैटिंग यूनिट ने निराश किया फिर क्यों पुजारा को बलि का बकरा बनाया जा रहा है।
बता दें, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में अजिंक्य रहाणे को छोड़कर कोई भी भारतीय बल्लेबाज छाप नहीं छोड़ पाया। लिटिल मास्टर ने इस दौरान बातों ही बातों में विराट कोहली पर भी यह कहकर निशाना साधा कि पुजारा के किसी भी प्लेटफॉर्म पर लाखों फॉलोअर्स नहीं हैं, जो उन्हें हटा दिए जाने पर शोर मचाएंगे? इस वजह से यह गाज सिर्फ उन पर गिरी है।
इस पर सुनील गावस्कर से पूछा गया कि क्या चेतेश्वर पुजारा भविष्य में टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं? तो उन्होंने कहा ‘हां, वह काउंटी क्रिकेट खेल रहा है। उसने काफी रेड बॉल क्रिकेट खेला है, तो वह जानता है कि वापसी कैसे करनी है। लोग 40 या 39 साल की उम्र तक खेल सकते हैं। इसमें कुछ भी गलत नहीं है क्योंकि वे सभी बहुत फिट हैं। जब तक आप रन बना रहे हैं और विकेट ले रहे हैं, मुझे नहीं लगता कि उम्र कोई कारक होनी चाहिए।’
इसी के साथ गावस्कर ने यह भी सुझाव दिया कि चयनकर्ता रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों को टेस्ट क्रिकेट से आराम दे सकते थे क्योंकि उन्हें आगे आने वाले कुछ महीनों में लगातार क्रिकेट खेलना है।
पूर्व कप्तान बोले ‘मैं व्यक्तिगत रूप से चाहता था कि बड़े खिलाड़ियों को टेस्ट क्रिकेट से पूर्ण विराम दिया जाए। केवल अब, 50-ओवर या 20-ओवर के फॉर्मेट को देखें। मैं चाहता था कि वे केवल सफेद गेंद को देखें और लाल गेंद को बिल्कुल न देखें। उन्हें पूर्ण विराम दें, वे तीन-चार महीने तक बिना रुके खेलेंगे।’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved