• img-fluid

    चेतन शर्मा ने हास्पिटल से कपिल देव की पहली तस्वीर की शेयर, दुआओं के लिए सभी को कहा शुक्रिया

  • October 24, 2020


    नई दिल्ली। भारत को पहला विश्व कप दिलाने वाले कप्तान कपिल देव के फैंस की बेहद राहत भरी खबर सामने आई है। कपिल देव की एंजियोप्लास्टी सफल रही है और यह महान खिलाड़ी अब ठीक है। हॉस्पिटल से कपिल देव की पहली तस्वीर भी सामने आई है जिसमें वह बिल्कुल ठीक नज़र आ रहे हैं।

    शुक्रवार को कपिल देव के हॉस्पिटल में एडमिट होने की जानकारी सामने आई थी। इसके बाद से ही कपिल देव के ठीक होने के लिए सभी लोग दुआ करने लगे। कपिल ने इन सभी दुआओं के जवाब में लिखा, “मैं अच्छा हूं और अब अच्छा कर रहा हूं। तेजी से स्वास्थ होने के रास्ते पर हूं। गोल्फ खेलने का इंतजार नहीं कर पा रहा। आप लोग मेरा परिवार हो। धन्यवाद।”

    बता दें कि कपिल देव की दक्षिणी दिल्ली के फोर्टिस एस्कॉर्ट्स अस्पताल में सफल आपातकालीन कोरोनरी एंजियोप्लास्टी हुई। अस्पताल ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि 61 साल के कपिल को गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने के बाद भर्ती कराया गया था। अस्पताल ने आगे बताया कि कपिल की हालत स्थिर है और अगले कुछ दिनों में उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी। कपिल देव के साथी खिलाड़ी चेतन शर्मा ने पूर्व ऑलराउंडर की हॉस्पिटल की तस्वीर शेयर की है.

    फोर्टिस एस्कॉर्ट्स अस्पताल के कार्डियलॉजी विभाग के निदेशक डॉ. अतुल माथुर के अनुसार कपिल को देर रात 1 बजे भर्ती कराया गया था, जहां बाद में उनकी इमर्जेंसी कोरोनरी एंजियोप्लास्टी की गई।

    भारत के सबसे सफल ऑलराउंडर हैं कपिल देव

    किसी समय टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम रखने वाले कपिल देव ने 1994 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। वह छह साल तक सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हुए थे। उनके बाद इंग्लैंड के कॉर्टनी वाल्श ने उनका रिकॉर्ड तोड़ा था। कपिल देव की कप्तानी में ही भारत ने 1983 में पहली बार विश्व कप जीता था। कपिल ने भारत के लिए 131 टेस्ट और 225 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश : 5248 और 3783 रन बनाए हैं। उन्होंने इसके अलावा 275 प्रथम श्रेणी मैच और 310 लिस्ट-ए मैच भी खेले हैं।

     

    Share:

    US नेवी का विमान अल्बामा में हुए क्रैश, 2 पायलट मारे गए

    Sat Oct 24 , 2020
    वाशिंगटन । अमेरिका का एक यूएस नेवी (US Navy) ट्रेनिंग प्लेन शुक्रवार को क्रेस हो गया। फ्लोरिडा (Florida) से उड़ान भरने के बाद खाड़ी तट के पास अल्बामा (Alabama) आवासीय के पास विमान दुर्घटनाग्रस्त (airplane crash) हो गया। प्लेन में सवार 2 पायलटों की मौत हो गई है। अमेरिकी नौसेना के मुताबिक, अल्मबामा के पास […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved