• img-fluid

    झाड़े स्‍वर्णकार समाज के अध्‍यक्ष बने चेतन गोले, बोले- समाजसेवा में समर्पित होकर दूसरों के लिए प्रेरणा बने स्‍वर्णकार समाज

  • February 21, 2022

    भोपाल। झाड़े स्वर्णकार समाज (Jhade Swarnakar Samaj) द्वारा रविवार को चिनार पार्क में संत नरहरि महाराज की पुण्‍यतिथि(Sant Narhari Maharaj’s death anniversary) मनायी गयी। इस मौके पर बड़ी संख्‍या में समाज के लोग शामिल हुए। इसके अलावा एक आम सभा आयोजित कर समाज की नई कार्यकारिणी का गठन (constitution of new executive) किया गया। सर्वसम्मिति‍ से झाड़े स्वर्णकार समाज, भोपाल के अध्‍यक्ष चेतन गोले (Chetan Gole appointed as President) को बनाया गया। जबकि उपाध्‍यक्ष- सचिन माहुरकर(Vice President- Sachin Mahurkar), सचिव- कैलाश बांगरे(Secretary- Kailash Bangre), कोषाध्‍यक्ष- खुमेन्‍द्र कावड़े (Treasurer – Khumendra Kawde) को चुना गया। वही सह-सचिव चन्‍द्रकुमार फाये (Co-Secretary Chandrakumar Faye) और सहकोषाध्‍यक्ष मीतू कुर्वे (co-treasurer Mitu Kurve) को बनाया गया।


    कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नव नियुक्‍त अध्‍यक्ष चेतन गोले ने कहा कि मैं संत नरहरि महाराज की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन करता हूँ और उन्‍हें मैं अपनी श्रद्धाजंलि अर्पित करता हूँ। कोविड के समय हमने समाज के कई सदस्‍यों को खोया है मैं उन्‍हें भी नमन करता हूँ। हर व्‍यक्ति के जिंदगी में समस्‍याएं आती रहती है लेकिन उससे लड़ते रहना है एक जिंदा इंसान की पहचान है। सक्रियता है आदमी को मतबूत बनाती है। हमें सभी को मिलकर समाज सेवा के लिए आगे आना चाहिए। उन्‍होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि समाजसेवा का कार्य करने उन्‍हें आगे आना होगा। इस दौरान उन्‍होंने समाज के भविष्‍य की योजनाओं की जानकारी भी दी। कार्यक्रम को समाज के पूर्व अध्यक्ष श्री एसआर घुले ने भी संबोधित किया। अंत में श्री बाबूलाल कावड़े ने आभार व्यक्त किया।
    समाज के पूर्व अध्यक्ष एसआर घुले ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज युवा साथियों ने समाज के एकजुट करने जो प्रयास किया है यह सराहनीय प्रयास है। उन्होंने कहा कि हमें इस दौरान विशेष ध्यान देने की जरूरत है कि आज जो काम शुरू हुआ है उसे आगे भी गतिशील रहे। कार्यक्रम की समाप्ति से पहले बाबूलाल कावड़े ने सभी का आभार व्यक्त किया और समाज की नई कार्यकारिणी को बधाई दी।

    संरक्षक और सलाहकार
    समाज को मार्गदर्शन देने संरक्षक और सलाहकार सदस्‍यों के रूप में पूर्णा कावड़े, कुंतन कावड़े, कमल घुले, एसआर घुले, बाबूलाल कावड़े, नामदेव कावड़े, दीवानजी माहुरकर, विश्वसनाथ गोले, भाऊराम बांगरे, धनलाल फाये, रामगोपाल बांगरे, नरेश वड़ीचार, नारायण ढोमने, शोभा घुले, इंदू फाये, गणेश बांगरे को शामिल किया गया।

    सदस्यगण
    शिवप्रसाद घुले,नरेन्‍द्र फाये, महेन्‍द्र माहुरकर, सुरेश कावड़े, सुभाष कुर्वे, दिलीप बांगरे, राजेश करंडे, विनोद भुजाड़े, संतोष वड़ीचार, हमेन्‍द्र माहुरकर, दीपक कावड़े, अशोक रोकड़े, सुनील बांगरे, जितेन्‍द्र माहुरकर, लक्ष्‍मीचन्द क्षीरसागर, संजय ढोमने, राजकुमार फाये, सुरेश करंडे, दीपक दाते, देवेन्‍द्र सोनी, सुधा फाये, ज्‍यो‍ति कावड़े, राजेन्द्र निनावे, चंद्रकला निनावे, राकेश कावड़े, विवेक घुले।

    Share:

    मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस ने खरीदी Addverb Technologies

    Mon Feb 21 , 2022
    नई दिल्‍ली। एशिया के सबसे अमीर शख्स और रिलायंस इंडसस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Reliance Industries Chairman Mukesh Ambani) बड़े से बड़े फैसले लेने से पीछे नहीं हटते हैं यही वजह आज पूरे पूरे एशिया में बादशाह बने हुए हैं। मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने एक बड़ा सौदा किया है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved