• img-fluid

    मुंबई सिटी के खिलाफ चेन्नई की डिफेंस की होगी कड़ी परीक्षा

  • December 15, 2021

    गोवा। हीरो इंडियन प्रीमियर लीग (आईएसएल) 2021-22 (Hero Indian Premier League (ISL) 2021-22) में अब तक अपराजित चल रही चेन्नइयन एफसी (Chennaiyin FC) को मुंबई सिटी एफसी (Mumbai City FC) का विजय अभियान थामने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। शानदार फुटबाल खेल रहीं इन दोनों टीमों के बीच बुधवार को फतौर्डा स्थित पंडित जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच के रोमांच से भरपूर होने की संभावना है।

    मौजूदा चैम्पियन मुंबई अब तक खेले पांच मैचों में से चार जीत चुका है और 12 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर है। वहीं, चेन्नइयन चार मैचों से आठ अंक हासिल करके चौथे स्थान पर है। चेन्नइयन ने अभी तक एक भी मैच नहीं हारा है। उसके खाते में दो जीत और दो ड्रा हैं।


    मुंबई ने जमशेदपुर एफसी के खिलाफ अपने पिछले मुकाबले के महज 25 मिनट के भीतर ही 3-0 की बढ़त ले ली थी। यह बढ़त इंग्लिश कोच डेस बकिंगहम की टीम की आक्रमण में मारक क्षमता को दर्शाती है। मुंबई सिटी ने 4-2 से मैच जीता था।

    स्पेनिश स्ट्राइकर इगोर एंगुलो शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। कैसियो गैब्रियल, अहमद जाहौह और मुर्तदा फाल भी बढ़िया खेल रहे हैं। इन सभी ने अपनी फॉर्म की गुणवत्ता और निरंतरता का जबर्दस्त प्रदर्शन किया है, जो कि मुंबई सिटी की रीढ़ साबित हुआ है। मुंबई सिटी ने फतौर्डा में हीरो आईएसएल के 16 मुकाबले खेले हैं, जिसमें नौ जीते हैं और 29 गोल किए गए हैं।

    कल का मुकाबला लीग की सबसे आक्रामक टीम और सबसे मजबूत डिफेंसिव टीम के बीच होगा। मुंबई ने अन्य टीमों की तुलना में बहुत ज्यादा (16) गोल दागे हैं जबकि चेन्नइयन एफसी ने केवल दो गोल खाए हैं। लिहाजा दोनों टीमों का रिकॉर्ड खेल के अलग-अलग विभाग में शानदार है।

    बकिंगहम ने आगामी मैच की पूर्वसंध्या पर कहा, “हम हर मुकाबले को एक बार में लेंगे। हम अपने पहले मैच के बाद बहके नहीं थे और दूसरे मैच के बाद भी नहीं बहके थे, जब हमें एक जीत और एक हार मिली थी।” उन्होंने आगे कहा, “हमारा ध्यान अगले मैच पर हैं। हमारी विपक्षी लीग की एकमात्र ऐसी टीम है, जो हारी नहीं है। लिहाजा अगामी मैच चुनौतीपूर्ण होने वाला है।”

    चेन्नइयन के पास सॉलिड डिफेंस तो है लेकिन पोलिश फॉरवर्ड लुकाज गिकिविक्ज गोल मुहाने पर आगे चूक रहे हैं। ईस्ट बंगाल के खिलाफ मैच में लुकाज ने कई मौके गंवाए। चेन्नइयन एफसी के हेड कोच बोजिदार बादोविक ने कहा, “हमें मैच दर मैच खेलने की जरूरत है। हम सुधार करते रहने की आवश्यकता है और इस तरह से अपराजित रहना पर्याप्त नहीं है। अगर आप सफलता पाना चाहते हैं तो हमें स्थिर रहने की जरूरत है। हमें इसी तरह आगे बढ़ते रहने की जरूरत है, लेकिन निश्चित रूप से हमें गेम जीतने की जरूरत है।” (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    16 एवं 17 दिसम्बर को देशव्यापी बैंक हड़ताल

    Wed Dec 15 , 2021
    लखनऊ। सार्वजनिक क्षेत्रों के बैंकों को निजीकरण (privatization of public sector banks) करने की केन्द्र सरकार के प्रयासों के विरोध में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स (United Forum of Bank Unions) द्वारा स्टेट बैंक, मुख्य शाखा में मंगलवार की शाम को आयोजित प्रेसवार्ता में एनसीबीई (नेशनल कन्फेडरेशन ऑफ बैंक एम्पलॉइज) के प्रदेश महामंत्री अखिलेश मोहन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved