चेन्नई । चेन्नई के चालानी ज्वैलरी मार्ट (Chennai’s Challani Jewelery Mart) के मालिक (Owner) ने दिवाली पर (On Diwali) अपने 8 कर्मचारियों (8 Employees) को कार (Cars) और 18 कर्मचारियों (18 Employees) को बाइक (Bikes) गिफ्ट की (Gifts)। ज्वेलरी स्टोर ने अपने कर्मचारियों को ये तोहफे देने के लिए 1.2 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। इस मौके पर कर्मचारी गिफ्ट के लिए बेहद खुश थे और कई तो इतने भावुक हो गए कि खुशी के मारे उनके आंसू छलक पड़े। कंपनी के मालिक का कहना है कि ये कर्मचारी कंपनी के साथ हर समय खड़े रहे हैं, चाहे वो कैसा भी समय रहा हो।
चालानी ज्वैलरी मार्ट के मालिक जयंती लाल चालानी ने कहा, “मेरे कर्मचारियों ने मेरे उतार-चढ़ाव में मेरा साथ दिया है। इसलिए हम 8 लोगों को कार और 18 लोगों को बाइक दे रहे हैं। जिन कर्मचारियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है उनको प्रोत्साहित करने के लिए हम ऐसा कर रहे हैं।”
उन्होंने कहा, “इससे कर्मचारियों को प्रोत्साहन मिलेगा और उनके जीवन में और खुशी आएगी। इन कर्मचारियों ने बिजनेस में मुनाफा कमाने में मेरी मदद की है। वे सिर्फ कर्मचारी नहीं हैं, बल्कि मेरा परिवार हैं। इसलिए मैं उन्हें इस तरह का सरप्राइज देकर उन्हें अपने परिवार की तरह ट्रीट करना चाहता था। इसके बाद मैं दिल से बहुत खुश हूं। हर मालिक को अपने स्टाफ और सहकर्मियों को उपहार देकर उनका सम्मान करना चाहिए।”
दिवाली को लेकर सभी कंपनियों में गिफ्ट बांटे जा रहे हैं, लेकिन इस बीच उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में एक ऐसा मामला सामने आया, जहां दिवाली बोनस मांगने पर फैक्ट्री के 150 मजदूरों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved