• img-fluid

    Chennai: बैंक में अनोखी चोरी, स्टॉफ को टॉयलेट में बंद कर लूटा 32 किलो सोना

  • August 14, 2022

    चेन्नई। चेन्नई (Chennai) में बैंक में चोरी की एक अनोखी वारदात (A unique incident of theft) सामने आई है। यहां पर चोरों ने शनिवार शाम को एक बैंक (bank) से 32 किलो सोना (32 kg gold loot) लूट लिया। इस सोने की कीमत करोड़ों रुपए बताई गई है। चोरों ने जिस तरह से घटना को अंजाम दिया, उसके बारे में सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे। वहीं बैंक के गार्ड का कहना है कि चोरों ने उसे नशीला पेय पिलाकर बेहोश कर दिया था।


    जानकारी के मुताबिक यह घटना चेन्नई के अरुणाबक्कम एरिया में फेडबैंक गोल्ड लोन (fedbank gold loan) में हुई है। तीन व्यक्ति मास्क पहनकर बैंक में घुसे और उन्होंने बैंक कर्मचारियों को टॉयलेट में बंद कर दिया। पुलिस कमिश्नर शंकर जीवल के मुताबिक इन तीनों ने कर्मचारियों से स्ट्रांग रूम की चाभी ले ली थी। इसके बाद कैरी बैग्स में सोना भरकर वहां से फरार हो गए। उन्होंने बताया कि ब्रांच का कहना है कि 32 किलो सोना चोरी हुआ है।

    हालांकि पुलिस का कहना है कि घटना को देखकर लगता है कि इसमें बैंकवालों की मिलीभगत है। संयुक्त पुलिस आयुक्त टीएस अन्बू ने कहा कि लुटेरों में से एक के इस ब्रांच का कर्मचारी होने का शक है। वहीं एक अन्य वीडियो में सिक्योरिटी गार्ड कह रहा है कि चोरों ने उसे पीने के लिए कुछ दिया था। इसे पीने के बाद वह बेहोश हो गया। बताया जाता है कि आज ब्रांच में बंद थी और अकाउंट से जुड़ा कुछ काम करने के लिए केवल कुछ ही कर्मचारी पहुंचे थे। पुलिस ने दोषियों की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीम बनाई है।

    Share:

    J&K: दुनिया के सबसे ऊंचे रेल पुल के 'गोल्डन जॉइंट' का काम पूर्ण, जल्द शुरू होगा ट्रैक बिछाने का काम

    Sun Aug 14 , 2022
    जम्मू। जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के रियासी जिले में चिनाब नदी (Chenab River) पर दुनिया के सबसे ऊंचे रेल पुल (tallest rail bridge in the world) संपर्क के दो सिरों को जोड़ने का काम (गोल्डन जॉइंट) (golden joint) पूरा हो गया। पुल का निर्माण 28,000 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से किया जा रहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved