• img-fluid

    चेन्नई टेस्ट : दूसरी पारी में इंग्लैंड 178 रन पर ढेर, अश्विन ने लिये 6 विकेट

  • February 08, 2021

    चेन्नई। भारत के खिलाफ यहां जारी पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन चायकाल के बाद इंग्लैंड की दूसरी पारी 178 रनों पर सिमट गई। इंग्लैंड की कुल बढ़त अब 419 रनों की है और भारत को यह मैच जीतने के लिए 420 रनों की जरूरत है। दूसरी पारी में भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने 6 विकेट लिए।

    241 रन की बढ़त हासिल करने के बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम को पहला झटका पारी की पहली ही गेंद पर लगा जब रोरी बर्न्स को आर अश्विन ने अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच आउट कराया। दूसरी सफलता भी अश्विन ने दिलाई। उन्होंने डोमिनिक सिबली को 16 रन पर पुजारा के हाथों कैच आउट किया।


    तीसरी सफलता ईशांत शर्मा ने भारत को दिलाई। ईशांत ने डैनियल लॉरेंस को 18 रन के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट किया। इंग्लैंड को चौथा झटका बेन स्टोक्स के रूप में लगा, जो 7 रन बनाकर आर अश्विन की गेंद पर रिषभ पंत के हाथों कैच आउट हुए।

    पांचवीं सफलता भारत को जो रूट के रूप में मिली जो 32 गेंदों में 40 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह के हाथों कैच आउट हुए। छठा झटका इंग्लैंड को ओली पोप के रूप में गिरा शाहबाज नदीम की गेंद पर 28 रन बनाकर रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट हुए।

    इंग्लैंड की टीम को सातवां झटका जोस बटलर के रूप में लगा जो 24 रन बनाकर शाहबाज नदीम की गेंद पर पंत के हाथों स्टंप आउट हुए। 8वीं सफलता भारत को डोम बेस के तौर पर मिली जो 25 रन बनाकर अश्विन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। इसके बाद अश्विन ने जोफ्रा आर्चर और जेम्स एंडरसन को भी आउट कर इंग्लैंड की पारी का अंत किया।

    भारत की तरफ से दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन ने सर्वाधिक 6 विकेट लिए। अश्विन के अलावा शाहबाज नदीम ने 2 व ईशांत शर्मा व जसप्रीत बुमराह ने 1-1 विकेट लिया। इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 337 रन बनाए। भारत के तरफ से वॉशिंगटन सुंदर ने नाबाद 85 रन बनाए।

    सुंदर के अलावा रिषभ पंत ने सर्वाधिक 91, चेतेश्वर पुजारा ने 73 और रविचंद्रन अश्विन ने 31 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से डोमिनिक बेस ने 4 और जोफ्रा आर्चर, जेम्स एंडरसन व जैक लीच ने 2-2 विकेट लिया।

    इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर कप्तान जो रूट के शानदार 218 रनों की बदौलत अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 578 रन बनाए। रूट के अलावा डोमिनिक सिबली (87) और बेन स्टोक्स ने (82) अर्धशतकीय पारी खेली।

    भारत की तरफ से पहली पारी में जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन ने 3-3 व ईशांत शर्मा और शाहबाज नदीम और 2-2 विकेट लिया।

    Share:

    Sensex पहली बार 51300 के ऊपर हुआ बंद

    Mon Feb 8 , 2021
    मुंबई। घरेलू शेयर बाजार के लिए पिछला सप्ताह बढ़त वाला रहा है। इस दौरान सेंसेक्स में 4445.86 और निफ्टी में 1289.65 अंकों का इजाफा हुआ। आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को भी शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 617.14 अंक यानी 1.22 फीसदी की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved