img-fluid

चेन्नई टेस्ट : भारत को जीत के लिए चाहिए 6 विकेट, बांग्लादेश को बनाने हैं 357 रन

September 22, 2024

चेन्नई। भारत और बांग्लादेश (India and Bangladesh) के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium Chennai.) में खेले जा रहे दो मैचों की टेस्ट सीरीज (two-match Test series) के पहले टेस्ट मैच (first Test match) के तीसरे दिन का खेल खराब रोशनी के चलते जल्दी खत्म कर दिया गया है। भारतीय टीम (Indian team) ने बांग्लादेश (Bangladesh) को 515 रन का लक्ष्य दिया है। जवाब में शनिवार को खेल समाप्त होने तक बांग्लादेश की टीम ने अपनी दूसरी पारी में 4 विकेट खोकर 158 रन बना लिए हैं। कप्तान नजमुल हुसैन शांतो 60 गेंदों पर 51 रन और शाकिब अल हसन 14 गेंद पर पांच रन बनाकर नाबाद हैं। बांग्लादेश को अभी जीत के लिए और 357 रन बनाने होंगे, जबकि भारतीय टीम को यह मैच अपने नाम करने के लिए छह विकेट लेने हैं।


मैच के तीसरे दिन शनिवार को 515 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश को सलामी बल्लेबाज जाकिर हसन और शदमान इस्लामे ने 50 रनों से ज्यादा की साझेदारी कर अच्छी शुरुआत दिलाई। बांग्लादेश टीम को 62 के स्कोर पर पहला झटका लगा। जाकिर हसन 47 गेंदों पर 33 रन बनाकर आउट हुए। हसन ने अपनी पारी में 5 चौके और एक छक्का लगाया। बांग्लादेश का 86 के स्कोर पर दूसरा विकेट गिरा। रविचन्द्रन अश्विन ने शदमान इस्लाम को पवेलियन भेजा। शदमान ने 35 रन बनाए। इसके बाद अश्विन ने मोमिनुल हक और मुशफिकुर रहीम को आउट कर बांग्लादेश को दो और झटके दिए। मोमिनुल 24 गेंदों पर 13 रन और मुशफिकुर 11 गेंदों पर 13 रन बनाकर आउट हुए। दिन का खेल खत्म होने तक कप्तान नजमुल हुसैन शांतो 51 रन और शाकिब अल हसन पांच रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट लिए, जबकि जसप्रीत बुमराह ने एक विकेट अपने नाम किया।

भारत ने दूसरी पारी 287 रन पर घोषित की
इससे पहले तीसरे दिन लंच के बाद भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी 4 विकेट पर 287 रन बनाकर घोषित कर दी। दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने शानदार शतक लगाया। पंत ने 109 रन बनाए, जबकि गिल 119 रन बनाकर नाबाद रहे।

पंत और गिल ने जमाया शतक
भारतीय टीम ने आज सुबह अपने कल के स्कोर 3 विकेट पर 81 रन से आगे खेलना शुरू किया। शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने संभलकर खेलना शुरू किया। दोनों बल्लेबाजों ने इस दौरान अपने अर्धशतक भी पूरे किये। खासकर पंत ने अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद तेज अंदाज में बल्लेबाजी करनी शुरू कर दी और अपना शतक पूरा किया। हालांकि अपना शतक पूरा करने के कुछ देर बाद ही मेहदी हसन मिराज की गेंद पर पंत आउट होकर पवेलियन लौट गए। पंत ने 128 गेंदों पर 13 चौके और 4 छक्के की बदौलत 109 रन बनाए। पंत के आउट होने के बाद गिल ने भी अपना शतक पूरा किया। गिल के साथ केएल राहुल ने भी अच्छी बल्लेबाजी की और टीम का स्कोर 287 रनों तक ले गए। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने पारी घोषित कर दी। गिल 176 गेंदों पर 10 चौकों और 4 छक्कों की बदौलत 119 रन बनाकर नाबाद लौटे, जबकि केएल राहुल 19 गेंदों पर 4 चौकों की बदौलत 22 रन बनाकर नाबाद रहे। दूसरी पारी में बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन मिराज ने 2, तस्कीन अहमद और नाहिद राना ने 1-1 विकेट लिये।

149 रनों पर सिमटी बांग्लादेश की पहली पारी
बांग्लादेश की पहली पारी 149 पर ही सिमट गई थी। बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही और केवल 40 रनों के स्कोर पर शादमान इस्लाम 02 रन, जाकिर हसन 03 रन, कप्तान नजमुल हसन शांतो 20 रन, मुश्फिकुर रहीम 08 रन और मोमिनुल बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद शाकिब अल हसन और लिटन दास ने छठे विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी कर टीम का स्कोर 91 रनों तक पहुंचाया। रवींद्र जडेजा ने इसके बाद पहले लिटन दास और फिर शाकिब को पवेलियन भेज बांग्लादेश को गहरे संकट में डाल दिया। लिटन ने 22 और शाकिब ने 32 रन बनाए। इन दोनों के बाद बांग्लादेश की पारी जल्दी ही 149 रनों पर सिमट गई। मेहदी हसन मिराज 27 रन बनाकर नाबाद रहे। तस्कीन अहमद और नाहिद राना ने 11-11 रनों का योगदान दिया।

भारतीय टीम की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट लिए।

भारत ने पहली पारी में बनाए 376 रन, अश्विन का शतक
भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 376 रन बनाए थे। स्टार ऑलराउंडर रविंचद्रन अश्विन ने शानदार शतकीय पारी खेलते हुए 133 गेंदों पर 113 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 2 छक्के और 11 चौके लगाए। वहीं रवींद जडेजा ने भी अच्छी पारी खेली और बेहतरीन 86 रन बनाए। जडेजा ने अपनी पारी में 2 छक्के और 10 चौके लगाए। इनके अलावा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने अर्धशतक लगाते हुए 56 रन बनाए। ऋषभ पंत ने 39 रन, केएल राहुल 16 रन, रोहित शर्मा 6, विराट कोहली 6, जसप्रीत बुमराह 7, आकाश दीप ने 17 रन का योगदान दिया। बांग्लादेश की ओर से हसन महमूद ने 5 विकेट, तस्कीन अहमद ने 3, मेहदी हसन मिराज और नाहिद राना ने 1-1 विकेट लिए।

Share:

जेईएम ने कारोबार को बढ़ाने के लिए लेनदेन शुल्क में भारी कटौती की, नई दरें प्रभावी

Sun Sep 22 , 2024
नई दिल्ली। सार्वजनिक खरीद पोर्टल जेईएम (Public Procurement Portal GeM) ने गवर्नेंस (Governance) के 100 दिन पूरा होने के अवसर पर कारोबार को बढ़ावा देने के लिए अपने पोर्टल पर विक्रेताओं और सेवा प्रदाताओं (service providers) पर लगाए जाने वाले लेन-देन शुल्क (Transaction Fee) में उल्लेखनीय कटौती की है। सरकारी ई-मार्केटप्लेस (जेईएम) पोर्टल (Government e-Marketplace […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved