इंडियन प्रीमियर लीग Indian Premier League (आईपीएल) 2022 (IPL 2022) में चेन्नई सुपर किंग्स Chennai Super Kings (सीएसके) का लीग के 68वें मुकाबले में राजस्थान राॅयल्स (Rajasthan Royals) से मिली 5 विकेट से हार के साथ सफर खत्म हो चुका है। सीएसके अपना आखिरी लीग मुकाबला जीतने में नाकाम रही। वह बल्लेबाजी में फिर फ्लाॅप दिखी। सीएसके ने अंक तालिका में सिर्फ 4 जीत के साथ 9वें स्थान पर रहते हुए सफर समाप्त किया। हार से निराश कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Captain Mahendra Singh Dhoni) ने अगले सीजन के लिए टीम को गंभीर होने की सलाह दी।
मैच समाप्ति के बाद धोनी ने कहा, ”मुझे लगता है कि हमें यह समझने की जरूरत है कि हम बहुत ढीले खेल रहे थे। इसलिए जब हमने वो विकेट गंवाए तो मोईन को खुद पर थोड़ा अंकुश लगाना पड़ा। वो इसलिए, क्योंकि विकेट गिरने पर भूमिका और जिम्मेदारी की थोड़ी अदला-बदली हुई। अगर हम उस समय एक और विकेट खो देते, तो हमारे पास बचाव के लिए कुछ भी नहीं होता। मैं कहूंगा कि 10-15 रन कम पड़ जाते।”
धोनी ने कहा, ”शुरुआत हमेशा महत्वपूर्ण होती है। यदि आप अच्छी शुरुआत नहीं करते हैं तो 180 का स्कोर प्राप्त नहीं हो सकता है। कुल मिलाकर, मैं कहूंगा कि 15 रन कम पड़े हैं। मुझे लगता है कि महत्वपूर्ण बात यह है कि मुकेश जल्दी से सीखना चाहता है और हर मैच के बाद वह सुधार करना चाहता है। युवाओं के लिए यही जरूरी है। अगले सीजन में ऐसा नहीं होना चाहिए कि वे बिल्कुल नए सिरे से मैदान पर उतरें।”
उन्होंने आगे कहा, ”हमारे मलिंगा पाथिराना को नहीं चुनना मुश्किल है और वह अगले साल निश्चित रूप से हमारे लिए योगदान देंगे। हमने पैच में अच्छा प्रदर्शन किया है। एक टीम के रूप में अच्छा प्रदर्शन करना जरूरी है। महत्वपूर्ण बात यह है कि यदि आप गेंदबाज या बल्लेबाज हैं तो माैके का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं। यह एक साल का टूर्नामेंट नहीं है, आप साल दर साल वापस आते रहते हैं तो अगले 10-12 सालों तक एक खिलाड़ी के रूप में चलते रहना है।”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved