नई दिल्ली: टीम इंडिया अगले महीने वेस्टइंडीज दौरे के लिए रवाना हो जाएगी. जहां उसे वेस्टइंडीज के साथ 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. बीते दिन बीसीसीआई ने इस दौरे के लिए टेस्ट और वनडे टीम का ऐलान कर दिया. टीम ऐलान के साथ आईपीएल की सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स में भी जश्न का माहौल है, क्योंकि चेन्नई के 3 खिलाड़ी वेस्टइंडीज दौरे पर जाएंगे.
ऋतुराज गायकवाड़ और रवींद्र जडेजा टेस्ट और वनडे दोनों टीम का हिस्सा हैं, जबकि अजिंक्य रहाणे को टेस्ट टीम का उपकप्तान बनाया गया है. सीएसके ने टीम ऐलान के बाद दोनों स्क्वॉड की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की, जिसमें उसने अपने खिलाड़ियों के नामों को हाइलाइट किया और इसी दौरान उसने अपने उस खिलाड़ी को भी बेइज्जत कर दिया, जिसने पिछले महीने ही उसे 5वीं बार चैंपियन बनाया था.
रवींद्र जडेजा, अगर फाइनल में गुजरात टाइटंस के खिलाफ आखिरी गेंद पर चौका नहीं जड़ते तो चेन्नई आईपीएल 2023 का खिताब नहीं जीत पाती. अगर वो मैदान पर टिके नहीं होते तो चेन्नई आईपीएल की सबसे सफल टीम नहीं बन पाती. जडेजा फाइनल के असली हीरो रहे. धोनी ने भी खुशी के मारे उन्हें गोद में उठा लिया था, मगर अब चेन्नई ने अपने -सोशल मीडिया अकाउंट पर जो किया, वो किसी को समझ नहीं आ रहा.
जहां ज्यादातर फ्रेंचाइजियों ने स्कवॉड के साथ अपने खिलाड़ी की फोटो लगाई, वहीं चेन्नई ने खुद के स्टार खिलाड़ी जडेजा की जगह विराट कोहली की फोटो लगा दी. टेस्ट स्क्वॉड ने फ्रेंचाइजी ने रहाणे की फोटो लगाई, क्योंकि वो उनकी टीम का हिस्सा हैं और वो टेस्ट टीम के उपकप्तान भी हैं.
अब कोहली ना तो टीम इंडिया के कप्तान हैं और ना ही चेन्नई सुपर किंग्स से उनका कोई नाता है. इसके बावजूद फ्रेंचाइजी ने वनडे स्कवॉड के साथ नीली जर्सी में कोहली की फोटो लगा दी. जबकि वनडे टीम में जडेजा भी शामिल हैं. फ्रेंचाइजी का ये कदम हर किसी के समझ से परे हैं. जिस जगह हर कोई जडेजा की फोटो की उम्मीद कर रहा था, वहां कोहली को देखकर हर कोई हैरान है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved