• img-fluid

    Chennai: निगम की टीम को कचरे से मिला लाखों की कीमत का डायमंड नेकलेस

  • July 22, 2024

    चेन्नई (Chennai)। सोचिए आप कचरा साफ कर रहे हों और उसी के बीच आपकों लाखों का हीरे का हार (Diamond necklaces) मिल जाए तो कितनी खुशी होगी. कुछ ऐसा ही हुआ चेन्नई (Chennai) में जहां नगर निगम कॉर्पोरेशन टीम (Municipal Corporation Team) ने कचरे से हीरे के हार (Diamond necklaces from garbage) को बरामद किया है जिसकी कीमत पांच लाख रुपये ( price is more than five lakh rupees) से भी ज्यादा है।


    कचरे से 5 लाख रुपये की कीमत का हीरे का हार मिलने के बाद उसे मालिक को सौंप दिया गया. बता दें कि यह हार चेन्नई के विरुगमबक्कम के रहने वाले देवराज नाम के शख्स का था और गलती से उससे खो गया था. देवराज की मां ने यह हीरे का हार अपनी बेटी को शादी के उपहार के तौर पर दिया था और कुछ ही दिनों बाद उसकी शादी होनी थी।

    हीरे का हार मिला
    हीरे का हार गुम होने के बाद देवराज को अपनी गलती का एहसास हुआ जिसके बाद उसने शहर के सिविक बॉडी से तत्काल मदद मांगी. इसके बाद उसके घर के सबसे पास वाले कूड़ेदान में तत्काल हीरे के हार की खोज शुरू की गई।

    हीरे के हार को ढूंढने की निगरानी वरिष्ठ अधिकारियों ने भी की. सावधानीपूर्वक कूड़े को अलग करने के दौरान हीरे के हार को एक माला में उलझा हुआ पाया गया. कूड़े में हीरे का हार मिलने के बाद, देवराज ने त्वरित काम के लिए टीम का आभार व्यक्त किया।

    वहीं इस काम में ई रिक्शा चालक एंथोनीसामी ने अहम भूमिका निभाई. वो अक्टूबर 2020 में नगर निगम की तरफ से मिले कचरा प्रबंधन के लिए जिस कंपनी को ठेका मिला है उसके एक समर्पित कर्मचारी रहे हैं।

    Share:

    नए कोच के साथ पहला विदेशी दौरा, भारतीय टीम आज श्रीलंका के लिए होगी रवाना

    Mon Jul 22 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi)। भारतीय टीम (Indian team) श्रीलंका दौरे (Tour Of Sri Lanka) पर रवाना होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. नए कोच गौतम गंभीर (New coach Gautam Gambhir) के साथ टीम इंडिया पहला विदेशी दौरा करेगी. जानकारी के मुताबिक 22 जुलाई को टी20 टीम (T20 team) कप्तान सूर्यकुमार यादव (captain Suryakumar […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved