img-fluid

अक्षय से शेफ संजीव कपूर को ज्यादा फीस लेनी पड़ी भारी, एक झटके में शो से किया बाहर

August 21, 2024

नई दिल्‍ली । अक्षय कुमार (Akshay Kumar) बॉलीवुड के सबसे महंगे एक्टर्स में शुमार हैं. वो अपने हर एक प्रोजेक्ट के लिए करोड़ों की फीस चार्ज करते हैं और ऐसे में अगर कोई उनसे ज्यादा फीस की मांग करे तो उसे प्रोजेक्ट से हाथ धोना पड़ जाता है. 14 साल पहले ऐसा ही कुछ शेफ संजीव कपूर (Chef Sanjeev Kapoor) के साथ भी हुआ था. साल 2010 में कुकिंग रियलिटी शो ‘मास्टर शेफ इंडिया’ की भारत में शुरुआत हुई थी. इस शो के पहले सीजन में 3 जजों में से एक अक्षय कुमार भी थे.

अक्षय कुमार के बाद ये शो इंडिया के सबसे बड़े शेफ संजीव कपूर को ऑफर हुआ था. उन्होंने शो के लिए हामी तो भर दी थी, लेकिन मेकर्स के सामने एक ऐसी मांग रखी जिसे सुन शो रनर्स के पैरों तले जमीन खीसक गई और उन्होंने संजीव कपूर को शो में कास्ट करने से साफ मना कर दिया. सिद्धार्थ कनन संग लेटेस्ट इंटरव्यू में मास्टर शेफ संजीव कपूर ने इस बात का खुलासा किया है.



अक्षय कुमार थे पहले जज
वह कहते हैं, ‘जब मास्टरशेफ आया, तो हम पहले ही एक शो कर चुके थे और देख चुके थे कि इसका भविष्य कैसा होगा. मास्टरशेफ के लिए मुझसे संपर्क किया गया था. जैसे ही बातचीत शुरू हुई, मुझे बताया गया कि एक जज फाइनल हो गए हैं और वो अक्षय कुमार हैं’.

भारी पड़ गया ‘1 रुपए’
संजीव कुमार आगे कहते हैं कि उन्होंने मेकर्स से कहा कि वो शो करेंगे, लेकिन वो अक्षय कुमार से 1 रुपए ज्यादा फीस चार्ज करेंगे. अक्षय कुमार से ज्यादा फीस देने की बात पर उनको निकाल दिया गया. हालांकि, पहले सीजन के बाद मेकर्स ने संजीव कपूर को कास्ट करते हुए अक्षय कुमार को रिप्लेस कर दिया.

मास्टरशेफ इंडिया के अबतक 8 सीजन टेलीकास्ट हो चुके हैं. संजीव कपूर दूसरे सीजन से चौथे सीजन तक इस पॉपुलर कुकिंग शो का हिस्सा रहे. उनके बाद अन्य कई शेफ इस शो से जुड़े और विकास खन्ना और रणवीर ब्रार सबसे लंबे समय तक इस शो का हिस्सा रहे.

Share:

7 महीने के बच्चे में मिला भ्रूण, अचानक फूलने लगा पेट; जानें क्या होता है फीटस-इन-फीटू?

Wed Aug 21 , 2024
देहरादूनः उत्तराखंड के देहरादून में हैरान कर देने वाला मामला आया है, जहां एक सात महीने के एक बच्चे के पेट में मानव भ्रूण पैदा हो गया. शिशु का पेट अचानक बढ़ने लगा था, जिसको लेकर उसके परिजन परेशान थे. वहीं जब उन्होंने बच्चे को डॉक्टर को दिखाया तो पता चला कि बच्चे के पेट […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved