
श्योपुर: मध्यप्रदेश के श्योपुर (Sheopur in Madhya Pradesh) के कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) से बड़ी खबर सामने आई है. नर और मादा चीते (Male and female cheetahs) पवन और वीरा कूनो नेशनल पार्क के जंगल से भाग गए थे. मिली जानकारी के मुताबिक नर चीता पवन एमपी की सीमा पार कर राजस्थान के करौली पहुंच गया. पवन की सुरक्षा के लिए चीता निगरानी टीम करौली पहुंची. राजस्थान के करौली में नर चीता पवन को सुरक्षित ट्रैंकुलाइज किया गया. कूनो प्रबंधन और चीता विशेषज्ञों ने पवन को कूनो पार्क लेकर पहुंचे. वहीं, मादा चीता वीरा का स्थान मुरैना के आसपास है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved