• img-fluid

    कूनो नेशनल पार्क में दिसंबर में मनाया जाएगा चीता उत्सव

  • November 28, 2023

    श्योपुर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में दिसंबर महीने में चीता उत्सव (cheetah festival) मनाया जाएगा. 6 दिवसीय चीता उत्सव (6 day cheetah festival) से पहले कूनो नेशनल पार्क के बाड़े में रह रहे चीतों को खुले जंगल में आजाद भी किया जाएगा. माना जा रहा है कि कूनो नेशनल पार्क में इस दौरान चीता सफारी भी शुरू हो सकती है. आयोजन को लेकर कूनो नेशनल पार्क में टेंट सिटी तैयार की जा रही है.

    बता दें, कूनो नेशनल पार्क में 17 से 23 दिसंबर को चीता उत्सव मनाया जाएगा. चीता उत्सव को लेकर कूनो नेशनल पार्क में देश-दुनिया से पर्यावरण और वन्यजीत विशेषकों को आमंत्रित किया गया है. आयोजन में आमजन भी बुकिंग करा सकते हैं. 17 से 23 दिसंबर के 6 दिवसीय आयोजन को लेकर 50 लग्जरी टेंट सिटी तैयार की जा रही है, जिसमें पर्यटक रुकेंगे. खास बात यह है कि यह टेंट सिटी आयोजन के बाद भी 10 साल तक रहेगी. इसमें पैरासिलिंग, हॉट एयर बैलून, फ्री फ्लाइटस, पैराग्लाइडिंग, साइलेंट डीजे, साइट की सुविधा रहेगी.


    मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधासभा चुनाव के लिए वोटिंग हुई, जिसका रिजल्ट 3 दिसंबर को घोषित किया जाएगा. ऐसे में कूनो नेशनल पार्क में यह फेस्टिवल पहले 1 दिसंबर को तय किया गया था, लेकिन 3 दिसंबर को प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों की मतगणना को लेकर तारीखों में बदलाव किया गया है. अब यह आयोजन 17 दिसंबर से 23 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा.

    कूनो नेशनल पार्क में गत वर्ष सितंबर महीने में चीते लाए गए हैं. यह चीते 70 साल बाद फिर से भारत में बसाए गए हैं. चीतों के लिए मध्य प्रदेश के श्यापुर स्थित कूनो नेशनल पार्क को उचित माना था. कूनो नेशनल पार्क में दक्षिण अफ्रीका और नामीबिया से 20 चीते लाए गए थे, इनमें से 14 वयस्क चीते जीवित हैं. जबकि एक मादा चीता ज्वाला ने चार शावकों को जन्म दिया था, इनमें से तीन शावकों की मौत हो गई थी, जबकि एक शावक स्वस्थ है, जो अब आठ महीने का हो गया है.

    Share:

    MP के चंबल में नहर फूटने से एक दर्जन किसानों की फसल डूबी

    Tue Nov 28 , 2023
    मुरैना। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मुरैना (Morena) में बंधा गांव के पास माइनर नहर फूट गई, जिससे किसान सुनील डंडोतिया, संजीव सिंह, गिर्राज डंडोतिया की करीब 15 बीघा, रामसहाय गुर्जर, कंपोटर गुर्जर, दीवान सिंह, भवूती सिंह की छह से सात बीघा सहित करीब 30 बीघा गेहूं की फसल में पानी भर गया है। किसानों ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved