भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल (Bhopal) की बोहरा समाज की अलीगंज हैदरी मस्जिद में ‘हर हर मोदी घर घर मोदी’ के नारे गूंजे। मस्जिद के अंदर ही समाज के लोगों ने घर घर मोदी के अलावा ‘मोदी है तो मुमकिन है’ के भी नारे लगाए। बात सिर्फ नारों तक सीमित नहीं रही, बल्कि मस्जिद के अंदर मोदी के पोस्टर लहराए और एकजुट होकर नारा लगाया ‘अबकी बार 400 पार’। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी आलोक शर्मा भी वहां मौजूद रहे। मस्जिद के आमिल जौहर अली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिल खोलकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि हमारे वजीरे आलम की हम बहुत कद्र करते हैं। प्रधानमंत्री सैयदना साहब के मुरीद हैं। उनसे हमारे घर जैसे रिश्ते हैं। अल्लाह करे उन्हें कामयाबी मिले। इसके अलावा पीएम के सैयदना साहब से भी बढिय़ा रिश्ते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved