img-fluid

जयपुर एयरपोर्ट पर IPS के बैग की हुई चेंकिग तो फिर यह हुआ

March 18, 2022

सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहने वाले आईपीएस अधिकारी (IPS Officer) अरुण बोथरा (Arun Bothra) इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं, दरअसल, हुआ यह कि उन्होंने हाल ही में अपने ट्विटर हैंडल से एक तस्वीर शेयर की थी, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘जयपुर एयरपोर्ट के सिक्योरिटी स्टाफ (Jaipur Airport Security Staff) ने मुझ से मेरा हैंडबैग खोलने को कहा.’ बता दें कि बैग में जो निकला उसे देखने के बाद सिविल सर्वेंट्स के बीच ही नहीं, बल्कि आम आदमियों के बीच भी वे चर्चा का विषय बन गए हैं.

ओडिशा कैडर के आईपीएस अधिकारी अरुण बोथरा ने अपने ट्वीट में एक मटर की तस्वीर शेयर की है, जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है. उन्होंने कैप्शन में लिखा कि, ‘जयपुर एयरपोर्ट के सिक्योरिटी स्टाफ ने मुझ से मेरा हैंडबैग खोलने को कहा.’ बता दें कि जब बैग खोला गया तो उसमें से मटर निकली, जिसे देख सभी दंग रह गए. IPS अधिकारी ने कहा कि यह ताजा मटर 40 रुपए प्रति किलो पर खरीदा गया है.


वायरल इस तस्वीर पर कुछ लोग अपना दर्द बयां कर रहे हैं, तो कईयों ने मजाकिया अंदाज में लिखा, ‘ये तो मटर की स्मगलिंग है.’ वायरल इस ट्वीट पर अब तक 48 हजार से अधिक लाइक्स, 2 हजार से ज्यादा रीट्वीट्स और सैकड़ों कमेंट्स आ चुके हैं. यह सिलसिला अभी भी जारी है. लगातार लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. इस पोस्ट पर आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने फ्लाइट में सब्जियां ले जाने का अपना अनुभव साझा किया. उन्होंने लिखा, ‘जब में पिछली बार घर से लौट रहा था, तो मुझे एयरपोर्ट पर इंडिगो वालों को ‘लौकी’ और ‘बैगन’ के लिए 2 हजार रुपये देने पड़े थे.’

बता दें कि अरुण बोथरा ओडिशा कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं, जो मूल रूप से राजस्थान के जयपुर के रहने वाले हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘सर अब आपकी खैर नहीं! घर वाले नाराज होंगे 2 घंटे की flight में खाली बैठे रहे! मटर नहीं छील सकते थे!’ ओडिशा कैडर के आईपीएस अधिकारी अरुण बोथरा ट्विटर पर काफी सक्रिय रहते हैं. माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर उनके 2.3 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जहां उनके पोस्ट फनी से लेकर इंटरेस्टिंग भी हैं.

Share:

WHO की चेतावनी-पाबंदियों में ढील पड़ ना जाए महंगी, हो जाएं सतर्क

Fri Mar 18 , 2022
नई दिल्ली। कोविड-19 मामलों (Covid-19 Cases) में वैश्विक स्तर पर हो रही बढ़ोतरी के आंकड़े बहुत बड़ी समस्या पैदा कर सकते हैं क्योंकि कुछ देशों में टेस्टिंग(Testing) में भी कमी आई है. डब्ल्यूएचओ (WHO) ने मंगलवार को राष्ट्रों को वायरस (Virus) के खिलाफ सतर्क रहने की चेतावनी(Alert) दी. एक महीने से ज्यादा की गिरावट के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved