इंदौर। शहर के आउटर क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों को रोकने के लिए पुलिस ने अब बायपास और रिंग रोड की सर्विस रोड पर चेकिंग शुरू की है। वहीं ड्रोन से निगरानी भी की जा रही है, ताकि चोरियों पर रोक लग सके। पिछले कुछ माह में बायपास और रिंग रोड की आउटर कॉलोनियों और टाउनशिप में एक दर्जन से अधिक चोरियों के मामले सामने आए थे। एक मामले में पुलिस ने भोपाल के गिरोह को पकड़ा, लेकिन बाकी मामलों में पुलिस खाली हाथ है। कई मामलों में पुलिस को चोरों के फुटेज मिले हैं, जो खेत के रास्ते और दीवार फांदकर टाउनशिप में घुसे थे। वहीं कई चोर सर्विस रोड से पहुंचे थे।
एडीसीपी अमरेंद्रसिंह का कहना है कि कनाड़िया, लसूड़िया, खजराना, विजयनगर में कुछ मामलों में देखने में आया है कि चोर सर्विस रोड से आए थे। इसके बाद पुलिस अब लगातार रात में सर्विस रोड पर चेकिंग कर रही है। वहीं ड्रोन उड़ाकर भी निगरानी कर रही है, ताकि चोरी रोकने के साथ चोरों को पकड़ा भी जा सके। कुछ लूट के मामले भी सर्विस रोड पर सामने आए थे। जब से चेकिंग शुरू हुई है, तब से लूट और चोरी के मामले रुके हैं। इसके अलावा पुलिस अब इन क्षेत्रों में रात में लोगों से संपर्क कर संवाद कर रही है। उनको सुरक्षा के लिए चौकीदार और कैमरे लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
500 से अधिक चौकीदारो की सूची-
एडीसीपी का कहना है कि बीट स्तर पर पुलिस टाउनशिप और कॉलोनियों के चौकीदारों की सूची तैयार कर रही है। अब तक पुलिस के पास 500 से अधिक टाउनशिप और कॉलोनियों के चौकीदारों का रिकार्ड तैयार हो गया है। कई मामलों में देखने में आया था कि चौकीदारों ने ही अपने रिश्तेदारों को बुलाकर वारदातों को अंजाम दिया था। इसके चलते उनकी सूची और पुलिस वेरिफिकेशन किया जा रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved