• img-fluid

    इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने से पहले चेक कर लें ये जरूरी चीजें, बाद में नहीं होगी परेशानी

  • June 11, 2023

    नई दिल्ली: जून के महीने की शुरुआत के साथ ही देश में इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने का सीजन शुरू हो जाता है. आईटीआर फाइल (ITR Filing) करना एक तकनीकी मामला है जिसमें थोड़ी गलती भी आपको भारी पड़ सकती है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को आईटीआर नोटिस (IT Notice) थमा सकता है. अगर आप भी नौकरीपेशा व्यक्ति है और वित्त वर्ष 2022-23 और असेसमेंट ईयर 2023-24 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने जा रहे हैं तो हम आपको कुछ जरूरी चीजों के बारे में बता रहे हैं जिसे आप पूरा कर लें. इससे आईटीआर फाइल करना आसान होता है और बाद में किसी तरह की परेशानी भी नहीं होती है.

    अगर आप पहली बार आईटीआर फाइल करने जा रहे हैं तो सबसे पहले आप अपने पैन कार्ड, आधार कार्ड और मोबाइल नंबर को अपने पास जरूर रखें. इसके बाद इनकम टैक्स बेवसाइट की आधिकारिक बेवसाइट https://eportal.incometax.gov.in पर सबसे पहले विजिट करें. पहली बार आईटीआर फाइल करने वाले लोग सबसे पहले अपने यूजर आईडी और पासवर्ड को क्रिएट करें. ध्यान रखें कि पैन नंबर यूजर आईडी होगा और पासवर्ड आप अपने मुताबिक बना सकते हैं.


    कई बार लोग यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करते हैं , लेकिन बाद में पासवर्ड भूल जाते हैं. ऐसे में परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप Forget पासवर्ड के विकल्प को चुनें. इसके बाद आपने जिस नंबर से इसे लिंक किया होगा वहां एक ओटीपी आएगा जिसे यहां फिल करें. ध्यान देने वाली बात ये है कि यह नंबर आपके आधार से लिंक होना चाहिए. इसके साथ ही पैन और आधार भी एक दूसरे से लिंक होना आवश्यक है. इसके बाद दोबारा कोई नया पासवर्ड क्रिएट कर लें.

    आईटीआर फाइल करने से पहले टैक्सपेयर्स को AIS यानी (Annual Information Statement) चेक करना बहुत जरूरी है. एनुअल इंफॉर्मेशन रिपोर्ट के जरिए आपको अपनी पूरी कमाई का ब्यौरा मिल जाएगा. इसे देखने के लिए इनकम टैक्स की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके AIS को चुनें. इसके बाद पार्ट वन में आपको नाम, पैन, आधार जैसे जानकारी दिखेगी. वहीं दूसरे पार्ट पर आपको कमाई, टीडीएस, एडवांस टैक्स, सेल्फ असेसमेंट, डिमांड जैसी पूरी जानकारी मिल जाएगी. इसके बाद इसे चेक करने के बाद भी आप टैक्स रिटर्न फाइल करें. इससे बाद में किसी तरह की गलती नहीं होगी.

    Share:

    यात्रियों के लिए रेल सेवाएं अब कलर कोडेड होंगी लखनऊ मंडल में

    Sun Jun 11 , 2023
    लखनऊ । लखनऊ मंडल में (In Lucknow Division) उत्तर पूर्व रेलवे के तहत (Under North Eastern Railway) चलने वाली ट्रेनों में (In Running Trains) यात्रियों के लिए (For Passengers) रेल सेवाएं (Rail Services) अब कलर कोडेड होंगी (Will now be Color Coded) । भगवा, नीले और हरे रंग की चमकदार जैकेट पहने रेलकर्मी यात्रियों को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved