- कोरोना संक्रमण अभी तो न्यूनतम… उपचाररत मरीजों की संख्या भी मात्र 17, मगर प्रशासन लगातार बरत रहा है सतर्कता
इंदौर। फिलहाल तो इंदौर (Indore)में कोरोना संक्रमण (corona infection)की स्थिति शून्य के आसपास (Hospital) ही चल रही है। एक-दो मरीज ही जांच में मिल रहे हैं। कल भी 10641 सेम्पलों (samples) की जांच की गई, जिनमें मात्र दो ही पॉजिटिव (Possitive) मिले। इसमें 6727 जांच आरटीपीसीआर (RTPCR) से और 2983 रेपिड एंटीजन (rapid antigen) टेस्ट किए गए। वर्तमान में मात्र 17 मरीजों (patients)का ही इलाज (treatment)चल रहा है और एक महीने से भी अधिक समय से किसी भी मरीज की मृत्यु भी नहीं हुई और मौत का आंकड़ा भी 1391 पर ही लम्बे समय से टिका हुआ है।
प्रशासन अवश्य केरल (Kerala) सहित अन्य राज्यों में बढ़ रहे मरीजों (patients) को लेकर चिंतित है और यही कारण है कि कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh) लगातार नागरिकों से सतर्कता बरतने का अनुरोध करते रहे हैं। खासकर पर्यटन-पिकनिक स्थलों picnic spots) पर लगातार बढ़ रही भीड़ चिंतित करते हैं। अभी शनिवार-रविवार को भी मांडव सहित अन्य जगह बड़ी संख्या में भीड़ इकट्ठी हुई। नागरिकों को लगातार सलाह दी जा रही है कि वे मास्क, सैनेटाइजेशन से लेकर डिस्टेंसिंग का पालन करें। मगर अधिकांश लोग अब मास्क भी नहीं लगा रहे। दूसरी तरफ फिलहाल तो कोरोना मरीजों की संख्या अत्यंत ही कम मिल रही है, जबकि सेम्पलों की संख्या रोजाना 9 से 10 हजार रहती है। कल तो एक साथ 10641 सेम्पलों की जांच की गई, जिसके परिणाम देर रात जारी मेडिकल बुलेटिन में जाहिर किए गए, जिसमें 10639 सेम्पल नेगेटिव और मात्र 2 सेम्पल ही पॉजिटिव पाए गए। वहीं उपचाररत मरीज भी घटकर मात्र 17 रह गए हैं और अभी तक 21 लाख 27 हजार से अधिक सेम्पलों की जांच इंदौर में की जा चुकी है, जिसमें 1 लाख 53 हजार 8 पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिनमें 1 लाख 51600 मरीज पूरी तरह स्वस्थ भी हो चुके हैं।