नीट घोटाले पर महासंग्राम… शिक्षा मंत्री का घेराव… कई गिरफ्तार
नई दिल्ली। मेडिकल (Medical) में प्रवेश के लिए होने वाली नीट (Neat) परीक्षा (Examination) में हुई धांधली को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि बिहार (Bihar) सहित कई राज्यों में 10-10 लाख रुपए लेकर सेंटरों (centers) को लीक पर्चा पहुंचाया गया और छात्रों से लाखों रुपए लेकर नकल करवाई गई। इस पूरे मामले में बिहार के सेंटर संचालक परशुराम रॉय का नाम सामने आ रहा है।
रॉय ने ही उन सेंटरों से डील की थी जहां पर लीक पर्चे भेजे गए थे। उधर बिहार में मिले जले प्रश्न-पत्र के मामले की जांच कर रही ईओयू ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए। जांच में ईओयू ने 13 से अधिक अभ्यार्थी और उनके परिजनों को पूछताछ के लिए बुलाया है। ईओयू ने इस मामले में 4 छात्रों को गिरफ्तार किया है। यह वे छात्र हैं, जिन्हें पहले से लीक पर्चा मिल गया था। नीट घोटाले को लेकर कल शाम यूथ कांग्रेस ने शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान के घर का घेराव भी किया। इस दौरान पुलिस से झड़प के बाद कई नेताओं को गिरफ्तार किया गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved