भोपाल। बैरागढ़ इलाके में रहने वाले सैना के जवान को कौन बनेगा करोड़पति में 25 लाख की लाटरी खुलने का लालच देकर एक जालसाज ने ठग लिया। आरोपी ने पीडि़त से 70 हजार रुपए ऑन लाइन एक खाते में ट्रांसफर करा लिए। मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपी का फिलहाल सुराग नहीं मिला है। मोबाइल नंबर के आधार पर उसकी तलाश की जा रही है। थाना प्रभारी डीपी सिंह के मुताबिक संजय कुमार, सेवा में जवान हैं और बैरागढ़ स्थित थ्री-ईएमई सेंटर में पदस्थ हैं। कुछ महीने पहले एक व्यक्ति ने उन्हें फ ोन किया और बताया कि केबीसी में आपको 25 लाख रुपये की लाटरी लगी है। उसका यह भी कहना था कि प्रति एक लाख रुपये पर बीस हजार रुपये का इनकम टैक्स देना होगा, तभी लाटरी के रुपये मिल पाएंगे। झांसे में आकर संजय कुमार ने जालसाज को अपने बैंक एकाउंट की डिटेल दे दी। साथ ही उन्होंने दो बार में 70 हजार रुपये भी जालसाज के बताए खाते में ट्रांसफ र कर दिए। उसके बाद जालसाज ने अपना मोबाइल बंद कर लिया। ठगी का एहसास होने पर उन्होंने इसकी शिकायत सायबर क्राइम में की थी, जिसके बाद बैरागढ़ पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।
सैल्समैन को ठगने वाले का नहीं मिला सुराग
बैरागढ़ इलाके में सेल्समैन को झांसा देकर एक लाख रुपये ठगने वाले दोनों जालसाजों का फिलहाल कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे में कैद हुलिए के आधार पर उनकी तलाश कर रही है। जानकारी के अनुसार कैलाश नगर बैरागढ़ निवासी सुशील मनसुखानी (35) गुरुवार दोपहर एक लाख रुपये लेकर पंजाब नेशनल बैंक में जमा करने पहुंचे थे। उनकी पीछे पहुंचे दो युवकों ने कहा कि उनके पास 2 लाख 60 हजार रुपये हैं, लेकिन आधार कार्ड नहीं होने के कारण रुपये जमा नहीं हो पा रहे हैं। जालसाजों ने सुशील से दूसरी बैंक का पता पूछा और बातों में उलझाकर अपने साथ ले गए। रास्ते में उनका नोटों भरा बैग अपने बैग से बदल लिया। जालसाजों के बैग में नोटों की जगह कागज की गड्डी रखी हुई थी। दोनों जालसाज सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए थे, जिसके आधार पर उनकी तलाश की जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved