• img-fluid

    KBC के नाम पर ठगी! CRPF जवान के साथ हुई 18 लाख रुपए की धोखाधड़ी

  • August 19, 2021

    कांकेरः मशहूर क्विज शो केबीसी (कौन बनेगा करोड़पति) के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. दरअसल सीआरपीएफ के जवान के साथ यह ठगी हुई है. पीड़ित ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसकी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है. घटना कांकेर के कोटलभट्टी गांव की है. जहां सीआरपीएफ के जवान दिलराज मरकाम रहते हैं.

    दिलराज मरकाम ने अपनी शिकायत में बताया कि उसे फोन कर किसी ने केबीसी में पच्चीस लाख रुपए नकद और डेढ़ करोड़ रुपए की गाड़ी जीतने का लालच दिया था. लालच के चलते जवान ने ठगों को 18 लाख रुपए दे दिए. रुपए देने के कुछ दिन बाद पीड़ित जवान को एहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हो गया है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है. दुधावा चौकी पुलिस उस नंबर की जांच में जुटी है, जिससे पीड़ित जवान को फोन किया गया था.

    उल्लेखनीय है कि बीते दिनों छत्तीसगढ़ के ही रायपुर में एक महिला के साथ भी केबीसी में मोटी रकम जीताने का लालच देकर लाखों रुपए की ठगी कर ली गई थी. दरअसल फुंडहर निवासी पूर्णिमा साहू नामक महिला के पास एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया. जिसमें आरोपी ने खुद को केबीसी का अधिकारी बताया और शो में 25 लाख रुपए की लॉटरी लगने की बात कहकर विभिन्न शुल्क के नाम पर कुल 7 लाख रुपए अपने खाते में जमा करा लिए. हालांकि बाद में महिला को एहसास हुआ कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है और उसने पुलिस में शिकायत की.

    Share:

    बंगाल: सीबीआई जांच के आदेश पर एनसीएम उपाध्यक्ष ने कहा 'न्याय की दिशा में पहला कदम'

    Thu Aug 19 , 2021
    नई दिल्ली। कोलकाता हाईकोर्ट (Kolkata high court) ने बंगाल (Bengal) में चुनाव के बाद हुई हिंसा की सीबीआई जांच (CBI inquiry) के आदेश दिए है। इस पर राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के वाइस चेयरमैन (NCM Vice President) आतिफ रशीद (Aatif Rashid) ने कहा कि, ‘यह आदेश बंगाल के उन बेगुनाह वोटरों को न्याय की दिशा में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved