• img-fluid

    आस्था के नाम पर ठगी : रामघाट पर रुपए डबल करने के नाम पर पूजा

  • July 30, 2021

    • नदी में दीपक प्रवाहित करने भेजा और रुपयों की थैली लेकर भाग गया
    • तांत्रिक की खोज में इंदौर में कई जगह छापे…

    इंदौर। लालच (Greed) में एक शख्स ने अपने पास जो था वह भी गंवा दिया। इंदौर (Indore) के एक तांत्रिक (Tantric) ने उसे ऐसे झांसे (hoax) में लिया कि लाखों रुपए गंवा बैठा। अब तांत्रिक की तलाश में पुलिस(Police) इंदौर (Indre)  में अलग-अलग जगह छापे मार रही है।
    दरअसल आगर के रहने वाले आशीष पिता जगदीश सूर्यवंशी (Jagdish Suryavanshi) और उसके साले दीपक (Deepak)की शिकायत पर महाकाल थाने में केस दर्ज हुआ है। आशीष के पास अज्ञात नंबर से फोन आया। फोन लगाने वाले ने खुद को इंदौर का तांत्रिक बताते हुए कहा कि उसके पास तांत्रिक क्रियाएं हैं, जिससे रुपए डबल कर सकता है।


    आशीष झांसे (hoax) में गया और साले दीपक के साथ तांत्रिक (Tantric) के बताए स्थान उज्जैन (Ujjain) के रामघाट (Ramghat)  पहुंचा। यहां तांत्रिक ने रुपए की थैली रखवा ली और पूजा-पाठ (worship) शुरू किया। पूजा के दौरान आशीष और दीपक को दीपक जलाकर दिया और कहा कि इसे शिप्रा नदी में प्रवाहित कर दो। दीपक नदी में प्रवाहित करने जाओ तो पीछे मुडक़र मत देखना। आशीष नदी में दीपक प्रवाहित करने गया, इतने में तांत्रिक रुपए की थैली लेकर भाग गया। मामले की शिकायत महाकाल थाने में दर्ज हुई। पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार से पता लगाया तो सामने आया कि वह तांत्रिक मुबारिक निवासी इंदौर है। कल उसकी तलाश में कई जगह छापे मारे, लेकिन नहीं मिला। बताया जा रहा है कि तांत्रिक के साथ एक युवती भी थी। यह एक बड़ी गैंग है, जिसमें दो लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है।

    Share:

    शहर में आपराधिक रिकार्ड वाले 62 नए गुंडे-बदमाश चिह्नित

    Fri Jul 30 , 2021
    इंदौर। शहर में बढ़ते अपराधों (Crimes) पर नकेल कसने के लिए पुलिस एक्शन मोड (Action Mode) में है। हाल ही में हुई घटनाओं के बाद पुलिस (Police) ने शहरभर के थाना क्षेत्रों में सक्रिय और आपराधिक छवि वाले बदमाशों की गुंडा फाइल ( Goonda File)  तैयार करने के साथ नए बदमाशों की निगरानी की जा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved