img-fluid

Higher Education Minister का PA बनकर महिला प्राध्यापक से ठगी

July 26, 2021

  • ट्रांसफर कराने के नाम पर जालसाज ने ऐंठे रुपए, क्राइम ब्रांच ने दर्ज की धोखाधड़ी

भोपाल। प्रदेश में एक जुलाई से 31 जुलाई तक ट्रांसफर (Transfer) से बैन हटा है। सभी विभागों में प्रशासनिक और सामान्य तबादले किए जा रहे हैं, इस बीच ट्रांसफर, पोस्टिंग (Transfer, Posting) के नाम पर सरकारी कर्मचारियों को ठगने वाला गिरोह भी राजधानी में सक्रिय हो गया है। एक महिला प्रोफेसर से ट्रांसफर के नाम पर 75 हजार रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। मामले का खुलासा होने के बाद उच्च शिक्षा मंत्री के निज सचिव ने साइबर सेल (Cyber Cell) में शिकायत कर दी। जांच के बाद क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने मामला दर्ज कर लिया है, पुलिस ने आरोपी की लोकेशन (Location) भी ट्रेस कर ली है। पुलिस अधिकारी जल्द ही जालसाज को गिरफ्तार कर लेने का दावा कर रहे हैं।
साइबर सेल के एसआई बृज किशोर गर्ग के अनुसार आभा पाण्डेय आर्ट एण्ड कामर्स कॉलेज, जबलपुर में पदस्थ हैं। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव के निज सचिव विजय बुदवानी ने शिकायत में बताया कि उनके नाम पर महिला प्रोफेसर ने एक जालसाज ने ट्रांसफर कराने के नाम पर 75 हजार रुपए ठग लिए हैं। महिला से आरोपी ने मोबाइल पर संपर्क कर खुद को उच्च शिक्षा मंत्री का निज सचिव बताते हुए बात की। जालसाज ने 75 हजार रुपए लेकर स्थानांतरण कराने का झांसा दिया और महिला प्रोफेसर उसके झांसे में आ गईं। उन्होंने ऑनलाइन 75 हजार रुपए जालसाज के बताए हुए खाते में जमा भी करा दिए। स्थानांतरण नहीं होने पर गत दिनों वे मंत्री के कार्यालय आकर संपर्क किया तब उन्हें पता चला कि जिस व्यक्ति को वह मंत्री का निज सचिव समझकर बात कर रही थीं, वह जालसाज है। जिन नंबर पर आरोपी से महिला की बात हुई है, पुलिस उसी मोबाइल नंबर के धारक पर प्रकरण दर्ज कर लिया है। विवेचना अधिकारी ने बताया कि आरोपी ठग के संबंध में बहुत कुछ जानकारी हाथ लग गई है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Share:

रिकॉर्ड लेवल से 8576 रुपये सस्ता हुआ Gold

Mon Jul 26 , 2021
नई दिल्ली। सोने-चांदी के रेट्स (Gold-Silver rates) में आज तेजी के साथ कारोबार हो रहा है. हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोना(Gold) 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. MCX पर गोल्ड (Gold price today) 90 रुपये की तेजी के साथ 47624 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है. इसके अलावा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved