कालसर्प दोष का झांसा देकर दंपति से ले गए जेवर
इंदौर। घर में कालसर्प दोष होने का झांसा देकर एक दंपति से पुराने सोने-चांदी (Gold-Silver) के आभूषण (jewelry) ठगने वाले पंडित दंपति की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। 1 साल पुराने मामले में अब केस दर्ज हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार हीरानगर पुलिस ने बजरंग नगर के अमित पिता वीरभद्र सिंह की शिकायत पर पुलिस हीरानगर ने केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि 4 अप्रैल 2021 को अमित ने अपने घर पर पंडित देवेंद्र उपाध्याय को बुलाया था और अपनी परेशानी बताई थी। इस पर पंडित ने उन्हें यह कहा था कि उनके घर में कालसर्प दोष है और पुराना जेवरात (jewelry) है, उन्हें हटा दो, जो उनकी मृत्यु के कारण बन सकते हैं। धोखे से अमित और उसकी पत्नी लवीना अमित को झांसा देकर जेवरात ले उड़े थे, जिनका अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। अफसरों से शिकायत की गई थी । 1 साल चली जांच के बाद कल आखिरकार पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved