नई दिल्ली। आजकल अधिकतर लोग घर से काम कर रहे हैं और घर से काम करने के लिए सबसे जरूरी इंटरनेट का होना है। ऐसे में हर किसी को एक बेहतर और किफायती इंटरनेट की तलाश है। बेहतर स्पीड वाले इंटरनेट के लिए ब्रॉडबैंड कनेक्शन बेस्ट रहता है, क्योंकि ब्रॉडबैंड के साथ एक स्टेबलिटी मिलती है। इस वक्त भारतीय बाजार में तीन प्रमुख ब्रॉडबैंड सेवा प्रदाता कंपनियां हैं जिनमें भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL), जियो और एयरटेल शामिल हैं।
जियो का ब्रॉडबैंड JioFiber के नाम से जबकि एयरटेल का Airtel Xstream Fiber के नाम से आता है। इनमें से किसी-ना-किसी ब्रॉडबैंड को आपने कभी ट्राई भी किया होगा, ऐसे में आपको इनकी सर्विसेज के बारे में भी जानकारी होगी, लेकिन यदि हम आपसे यह पूछे कि इनमें से किसी कंपनी का ब्रॉडबैंड सबसे सस्ता है तो शायद आपको जानकारी ना हो। आज की इस रिपोर्ट हमें जियो, बीएसएनएल और एयरटेल के सबसे सस्ते ब्रॉडबैंड प्लान के बारे में बात करेंगे।
BSNL का सबसे सस्ता ब्रॉडबैंड प्लान
BSNL के पास सबसे सस्ता ब्रॉडबैंड प्लान 449 रुपये का है। यह एक मासिक प्लान है। इसमें आपको 30Mbps की स्पीड से कुल 3.3TB या 3,300GB डाटा मिलता है। इस प्लान में किसी भी OTT एप का सब्सक्रिप्शन नहीं मिलता है। डाटा खत्म होने के बाद 2Mbps की स्पीड से इंटरनेट मिलेगा। इसके साथ आपको फ्री फिक्सड लाइन वॉयस कॉलिंग मिलती है।
Airtel Xstream Fiber का सबसे सस्ता ब्रॉडबैंड प्लान
Airtel Xstream Fiber के सबसे सस्ते ब्रॉडबैंड प्लान की कीमत 499 रुपये है। इस प्लान में अधिकतम 40Mbps की स्पीड मिलेगी और मुफ्त में एक फिक्सड लाइन वॉयस कॉलिंग का कनेक्शन मिलेगा। इस प्लान में भी बीएसएनएल की तरह ही 3.3TB यानी 3,333GB डाटा मिलता है। इस प्लान में एयरटेल थैंक्स का भी फायदा मिलेगा।
JioFiber का सबसे सस्ता ब्रॉडबैंड प्लान
JioFiber का सबसे सस्ता ब्रॉडबैंड प्लान अन्य कंपनियों के प्लान से भी सस्ता है। जियोफाइबर के सबसे सस्ते प्लान की कीमत 399 रुपये है। इस प्लान में भी कुल 3.3TB यानी 3,300GB डाटा मिलती है। इसमें भी एक फिक्सड लाइन वॉयस कॉलिंग का कनेक्शन मिलता है। इस प्लान में कोई अन्य फायदे नहीं मिलते हैं।
किसका प्लान है बेस्ट एंट्री लेवल ब्रॉडबैंड
प्लान को देखकर ही आपको पता चल गया होगा कि जियो का प्लान सबसे सस्ता है। सभी प्लान में एक समान ही डाटा मिल रहा है। एयरटेल के प्लान में आपको पैसे तो अधिक देने पड़ते हैं लेकिन स्पीड भी आपको अधिक मिलती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved