नई दिल्ली । बहुत जल्द देश के हर घर में एलपीजी कनेक्शन (Lpg connection) लगेगा. देशभर में करीब 100 प्रतिशत LPG प्रवेश के बाद अब हर शहर के प्रत्येक क्षेत्र को गैस वितरण (CGD) कवरेज की योजना है. पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड (PNGRB) अगले छह महीनों के भीतर सीजीडी बोली के 11वें राउंड के साथ आएगी, जो 300 जिलों को कवर करेगा. इसमें करीब 1.2 लाख करोड़ रुपये का अनुमानित निवेश होने की संभावना है. सूत्र के मुताबिक, हर जिले में लगभग 400 करोड़ रुपये का निवेश हो सकता है.
मीडिया में आ रही खबर के मुताबिक, इस योजना के ग्यारहवें राउंड से पहले 120 जिलों में 44 भौगोलिक क्षेत्रों (GA) को कवर करने की थी. मनी कंट्रोल ने सूत्रों के हवाले से बताया कि इस योजना पर अब नए प्रस्ताव को लेकर काम किया जा रहा है, जो एक बार में पूरे देश को कवर करेगा. इसका मतलब होगा कि 300 प्लस जिले होंगे. इस राउंड में बोली लगाने के सीजीडी नेटवर्क की पहुंच 100 फीसदी तक बढ़ जाएगी. नौवें और दसवें राउंड की बोली के बाद देश में सीजीडी कवरेज को 406 जिलों तक बढ़ा दिया गया था. अगले दौर में अन्य 335 जिलों के शामिल होने की संभावना है. बता दें कि इस कदम से साल 2030 तक एनर्जी सेक्टर में प्राकृतिक गैस का हिस्सा 6.3 प्रतिशत से 15 प्रतिशत होने की संभावना है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved