img-fluid

इन्दौर एयरपोर्ट पर अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए सस्ती की कोरोना जांच, 300 रु. कम देना होंगे

December 09, 2021

इंदौर। इंदौर सहित देश (Countries including Indore)  के सभी एयरपोर्ट से विदेश (abroad from airport) जाने और आने वाले यात्रियों (passengers) को अब अपनी कोरोना जांच (corona test)  के लिए एयरपोर्ट (Airport) पर कम राशि चुकाना होगी। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Airport Authority of India)ने कल ही सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की एयरपोर्ट (international passenger airport) पर की जाने वाली रैपिड पीसीआर और आरटीपीसीआर जांच की राशि पर ली जाने वाली अपनी रॉयल्टी को माफ कर दिया है। इसके बाद अब इंदौर से दुबई जाने वालों को भी 300 रुपए कम खर्च करने होंगे।
इंदौर एयरपोर्ट (Indore )पर भी इस व्यवस्था को लागू कर दिया गया है। अगले सप्ताह दुबई जाने वाली फ्लाइट के यात्रियों को इसका लाभ मिल सकेगा। दुबई जाने वाले यात्रियों को जाने से पहले यूएई सरकार के निर्देशानुसार एयरपोर्ट पर ही रैपिड पीसीआर जांच करवाना जरूरी है। इसके लिए यात्रियों को अब तक 3450 रुपए चुकाने पड़ते थे, लेकिन अब इस जांच के लिए 3150 रुपए ही चुकाने होंगे।

रॉयल्टी के बजाय अब किराया लेगा एयरपोर्ट
नए आदेश में एयरपोट्र्स को निर्देश दिए गए हैं कि वे लैब से स्थान उपलब्ध करवाने के लिए रॉयल्टी न लें। इसके स्थान पर जैसे अन्य कमर्शियल काउंटर्स से जिस तरह प्रबंधन किराया लेता है, उसी तरह से अब लैब से भी एयरपोर्ट किराया लेगा। इंदौर एयरपोर्ट पर लैब संचालित करने वाली इंस्टा लैब के डायरेक्टर अमोल कटारिया ने बताया कि अब तक यात्रियों की जांच 3450 रुपए में की जाती थी। इनमें से 559 रुपए हर जांच पर एयरपोर्ट प्रबंधन को रॉयल्टी के रूप में दिए जाते थे। अब इसके स्थान पर करीब 1.12 लाख रुपए महीने किराया देना होगा। इससे प्रबंधन को करीब सवा लाख रुपए का नुकसान होगा, लेकिन यात्रियों को जांच का शुल्क में फायदा मिलेगा। उन्होंने बताया कि अलग-अलग एयरपोर्ट पर यह राशि अलग-अलग है। जैसे मुंबई में यात्रियों को इस जांच के लिए अब 3100 रुपए, दिल्ली में 3400 रुपए, अहमदाबाद में 2800 रुपए चुकाने होंगे।


विदेशी यात्रियों के लिए भी जांच जरूरी होने पर लिया निर्णय
दुनिया में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए भारत ने यूरोपीय देशों सहित 10 अन्य देशों को रिस्क कंट्री घोषित किया है, जहां से भारत आने वाले सभी यात्रियों की एयरपोर्ट पर रैपिड पीसीआर या आरटीपीसीआर जांच जरूरी है। वहीं अन्य देशों से आने वाले यात्रियों में से 2 प्रतिशत यात्रियों के लिए भी यही नियम है। इसे लेकर यात्रियों द्वारा आपत्ति भी ली जा रही थी। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए ही एयरपोर्ट अथॉरिटी ने यह छूट दी है। नए नियम के तहत ही कल दुबई से रात को आने वाली फ्लाइट में से दो यात्रियों की जांच नई दरों से ही की गई।
-प्रबोध शर्मा, प्रभारी एयरपोर्ट डायरेक्टर

Share:

मार्केट में तहलका मचानें आ गया Tecno का नया बजट फोन, जानें फीचर्स में क्‍या मिलेगा खास

Thu Dec 9 , 2021
नई दिल्‍ली। लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Tecno ने अपनी Pova सीरीज के अंतर्गत एक नए स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। अहम खासियतों की बात करें तो Tecno Pova Neo को कंपनी ने हाई-टच सैंपलिंग रेट, बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ उतारा है। आइए अब आप […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved