नई दिल्ली। वैसे तो समय के साथ हर कोई लेटेस्ट Smartphone खरीदना चाहता है, जिसमें पावरफुल रैम (Powerful RAM) और बेहतरीन कैमरे की क्वालिटी हो। यहां आपको पूरी जानकारी मिलेगी जिससे आप अपने लिए बेस्ट स्मार्टफोन (best smartphone) चुन सकेंगे।
आपको बता दें कि इस समय बाजार में कई ऐसे स्मार्टफोन आए जो सस्ते और अच्छी क्वालिटी के हैं, हालांकि आप तय नहीं कर पा रहे हैं कि कौन-सा मोबाइल खरीदें, तो आपको यह खुद देखना है कि अच्छी क्वालिटी के साथ सस्ता लेटेस्ट Smartphone कौन सा है।
फिर भी जो भी अभी नए लेटेस्ट Smartphone आए हैं इनकी कीमत 20 हज़ार के अंदर है। साथ ही इनमें 5G कनेक्टिविटी, पावरफुल कैमरा और अच्छी रैम भी है। यह मोबाइल्स बिना हैंग हुए बेहतरीन परफॉर्मेंस देते हैं. अपनी खूबियों के कारण देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन्स में इनका भी नाम शामिल है।
पोको X4 प्रो
इस फ़ोन में आपको 6GB रैम मिलती है. साथ ही इसमें 64 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा भी मिलता है। फोटोग्राफी और गेमिंग के लिए यह एक बेहतरीन फ़ोन है। इसमें आपको 5000mAh की पावरफुल बैटरी, 6.67 इंच का डिस्प्ले और 16 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा मिलता है। साथ ही स्क्रैच से बचाने के लिए इसमें गोरिल्ला ग्लास 5 भी मिलता है. इस स्मार्टफोन की कीमत 19,199 रुपये है।
वनप्लस नोर्ड CE लाइट
वनप्लस का यह सबसे सस्ता फ़ोन है। इसमें स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर मिलता है। साथ ही इसमें 64 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी मिलता है। इसमें आपको 5000mAh की पावरफुल बैटरी, 6.59 इंच का डिस्प्ले और 16 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा मिलता है. इसकी कीमत 19,999 रुपये है।
रियलमी 9 5G SE
रियलमी के इस फ़ोन में 6GB रैम है. इसमें स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर, 48 मेगापिक्सल का कैमरा भी मिलता है। यह 5000mAh की पावरफुल बैटरी, 6.6 इंच का डिस्प्ले के साथ आता है. साथ ही इसमें फ़ास्ट चार्जिंग भी मिलती है। इसकी कीमत 19,999 रुपये है।
रियलमी नोट 11T 5G
इस फ़ोन में आपको 6GB रैम मिलता है साथ ही इसमें 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी मिलता है। फोटोग्राफी और गेमिंग के लिए यह एक बेहतरीन फ़ोन है। इसमें आपको 5000mAh की पावरफुल बैटरी, 6.6 इंच का डिस्प्ले और 16 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा मिलता है. साथ ही 33 वाट का फ़ास्ट चार्जर भी मिलता है. इसकी कीमत 15,499 रुपये है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved