img-fluid

फिर सस्‍ता हुआ डीजल, पेट्रोल के दाम स्थिर, जानिए आपके शहर में भाव

September 07, 2020

नई दिल्‍ली। अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की कीमत में जारी सुस्‍ती का असर घरेलू बाजार में भी देखने को मिला है। तेल विपणन कंपनियों ने सोमवार को डीजल की कीमत में 11 पैसे प्रति लीटर की कटौती की है। हालांकि, पेट्रोल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

इंडियन ऑयन की वेबसाइट के मुताबिक देश के चारों महानगरों दिल्‍ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में डीजल की कीमत घटकर क्रमश: 73.16 रुपये, 79.69 रुपये, 78.48 रुपये और 76.66 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं, पेट्रेाल की कीमत पूर्ववत क्रमश:, 82.08 रुपये, 88.73 रुपये, 85.04 रुपये, और 83.57 रुपये प्रति लीटर है।

इसी तरह देश के अन्‍य शहरों में डीजल की कीमत घटकर क्रमश: नोएडा में 73.47 रुपये, रांची में 77.36 रुपये, लखनऊ में 73.37 रुपये और पटना में 78.38 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं, पेट्रोल की कीमत पूर्ववत क्रमश: नोएडा में 82.36 रुपये, रांची में 81.52 रुपये, लखनऊ में 82.26 रुपये और पटना में 84.64 रुपये प्रति लीटर है।

 

मध्यप्रदेश के चारों शहरों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम इस प्रकार हैं-

भोपाल –
पेट्रेल – 89.55 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 80.66 रुपये प्रति लीटर

इंदौर –
पेट्रेल – 89.82 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 80.92 रुपये प्रति लीटर

ग्वालियर –
पेट्रेल – 89.74 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 80.82 रुपये प्रति लीटर

जबलपुर –
पेट्रेल – 89.80 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 80.90 रुपये प्रति लीटर (एजेंसी, हि.स.)

Share:

संजय राउत-कंगना विवादः गृह मंत्रालय ने कंगना को दी वाय श्रेणी की सुरक्षा

Mon Sep 7 , 2020
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को वाई श्रेणी की सुरक्षा मिली है। सूत्रों के मुताबिक, गृह मंत्रालय ने कंगना को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी है। दरअसल, कंगना रनौत और शिवसेना नेता संजय राउत के बीच जुबानी जंग तेज हो गई थी। संजय राउत ने कंगना को मुंबई न आने की नसीहत दी थी। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved