img-fluid

ChatGPT का कमाल, किया डॉक्टर का काम, यूजर की एक मिनट में दूर की 5 साल पुरानी बीमारी

  • April 20, 2025

    नई दिल्‍ली । ChatGPT ने मेडिकल कंडीशन से जूझ रहे एक यूजर को बड़ी राहत दी है। यूजर पांच साल से जबड़े से जुड़ी एक समस्या को लेकर काफी परेशान थे। चैटजीपीटी ने इसे एक मिनट में ठीक कर दिया। लिंक्डइन के को-फाउंडर रीड हॉफमैन (Reid Hoffman) ने एक वायरल Reddit पोस्ट को शेयर किया है, जिसमें एक यूजर ने दावा किया कि चैटजीपीटी ने पांच साल पुरानी मेडिकल कंडीशन (Medical Condition) को एक मिनट से भी कम समय में ठीक करने में उनकी मदद की है। पोस्ट के अनुसार रेडिट यूजर को लगातार जबड़े में क्लिकिंग होती थी, जिसकी वजह शायद मुक्केबाजी के दौरान लगी की चोट थी।

    ईएनटी स्पेशलिस्ट को दिखाने पर भी नहीं हुआ था आराम
    यूजर ने कहा कि ईएनटी स्पेशलिस्ट को दिखाने, दो एमआरआई करवाने और मैक्सिलोफेशियल स्पेशलिस्ट को दिखाने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ। निराश होकर यूजर ने बीमारी के समाधान के लिए चैटजीपीटी को ट्राई करने का फैसला किया। एआई ने यूजर को बताया कि उनके जबड़े की डिस्क थोड़ी डिस्लोकेट लेकिन मूवेबल हो सकती है। चैटजीपीटी ने यूजर को सलाह दी कि वे जीभ की प्लेसमेंट और सिमेट्री से जुड़ी माउथ-ओपनिंग तकनीक को ट्राई करें। यूजर ने लिखा, ‘मैंने चैटजीपीटी के निर्देशों का पालन अधिकतम एक मिनट तक किया और अचानक कोई क्लिक नहीं हुआ। पांच साल तक इस प्रॉब्लम के साथ रहने के बाद AI ने मुझे एक मिनट में समाधान दे दिया। अवास्तविक।’


    ‘डॉक्टर इससे नहीं करेंगे नफरत’
    एक यूजर के डॉक्टर चैटजीपीटी से नफरत करेंगे क्योंकि यह वेबएमडी से 1000% अधिक उपयोगी है वाले कॉमेंट पर हॉफमैन ने असहमति जताई। हॉफमैन ने कहा, ‘मुझे यकीन नहीं है कि वे इससे नफरत करेंगे। अगर सही तरीके से लागू किया जाए तो एआई डॉक्टरों को हर मरीज की बीमारी को तेजी से डायग्नोस करने, कम पेपरवर्क और एक दिन में अधिक मरीजों को देखने में मदद कर सकता है।’

    मेडिकल एक्सपर्ट प्रोफेश्नल डायग्नोसिस के विकल्प के रूप में एआई टूल्स के यूज को लेकर आगाह करते आ रहे हैं। वहीं, इस रेडिट पोस्ट ने इस बहस को और हवा दे दी है कि कैसे एआई डेली हेल्थ एडवाइस और सप्लीमेंट क्लिनिकल केयर को बदल सकता है।

    Share:

    BJP's important meeting today on One Nation One Election, party's outline and campaign strategy will be discussed

    Sun Apr 20 , 2025
    New Delhi. The Bharatiya Janata Party (BJP) is going to hold an important meeting on Sunday regarding ‘One Nation One Election’. This meeting will be held at the Delhi BJP office on Sunday at 3:30 pm. The meeting will be chaired by National General Secretary Sunil Bansal. Delhi CM Rekha Gupta and Delhi BJP State […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved