इन्दौर। आज सुबह राजीव गांधी चौराहे पर बच्चों का इंतजार कर रही स्कूल बस को चार्टर्ड बस ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से स्कूल बस आगे बढ़ी और आइशर से जा टकराई। घटना में स्कूल बस की महिला हेल्पर बेहोश हो गई, वहीं कंडक्टर को हाथ में चोटें आई हैं। टक्कर मारने वाली चार्टर्ड बस का ड्राइवर हादसे के बाद बस को भगा ले गया और सीधे राजेंद्र नगर थाने जाकर बस रोकी।
मॉर्निंग वॉक पर निकले मां विहार निवासी सीए अभय शर्मा ने बताया कि सुबह करीब 6 बजे सत्यसांई विद्या विहार स्कूल की बस मां विहार कॉलोनी के गेट पर अमितेष नगर से स्कूल जाने वाले बच्चों का इंतजार कर रही थी। तभी पीछे से आई रतलाम-इंदौर चार्टर्ड बस उसमें पीछे से जा घुसी। हादसे के बाद स्कूल बस आगे बढ़ गई और आइशर में जा घुसी। घटना में स्कूल बस की महिला हेल्पर बदहवास हो गई। उसे चोइथराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं बस का कंडक्टर भी मामूली घायल हुआ है। बस में दो बच्चे बैठे थे, जिन्हें कोई चोट नहीं आई। उधर टक्कर मारने वाली चार्टर्ड बस में खचाखच सवारियां बैठी थीं। उक्त बस का ड्राइवर हादसे के बाद नहीं रुका और बस भगाकर सीधे राजेंद्र नगर थाने ले गया और पुलिस के सामने समर्पण कर दिया। आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस मौके पर पहुंची।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved