• img-fluid

    चार्जिंग पोर्ट बदला और 64 लाख में नीलाम कर दिया 4 साल पुराना स्मार्टफोन

  • November 14, 2021

    नई दिल्ली। जब दुनिया में किसी महंगे स्मार्टफोन (expensive smartphone) या किसी अन्य गैजेट(gadget) की बिक्री होती है तो उसमें गोल्ड या डायमंड(gold or diamond) के होने की बात सामने आती है, लेकिन इस बार एक ऐसा फोन अब तक की सबसे अधिक कीमत में बिका है जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। इस फोन में ना सोना लगा है और ना ही हीरे जड़े हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं दुनिया के पहले टाईप-सी पोर्ट(type-c port) वाले iPhone X की है। iPhone X को साल 2017 में लॉन्च किया गया था लेकिन आज चार साल बाद इसकी नीलामी(auction) सिर्फ एक चार्जिंग पोर्ट(charging port) की वजह से 86,001 डॉलर यानी करीब 63,97,000 रुपये में हुई है।



    ई-कॉमर्स साइट पर हुई नीलामी
    Pillonel नाम के एक छात्र ने यह कारनामा किया है। Pillonel इंजीनियरिंग का एक छात्र है जिसने iPhone X के चार्जिंग पोर्ट को मोडिफाई करके टाईप-सी पोर्ट लगाया है। सबसे खास बात यह है कि iPhone X में टाईप-सी पोर्ट लगने के बाद फोन चार्ज भी हो रहा है और डाटा ट्रांसफर भी हो रहा है। मोडिफाई iPhone X को इसी साल अक्तूबर में तैयार किया गया था और 1 नवंबर को eBay पर इसे नीलाम किया गया। एपल लंबे समय से अपने आईफोन में लाइटनिंग पोर्ट का इस्तेमाल करता आ रहा है। iPhone X को भी 2017 में लाइटनिंग पोर्ट के साथ ही पेश किया गया था। Pillonel ने iPhone X के लाइटनिंग पोर्ट को निकालकर यूएसबी टाईप-सी पोर्ट लगा दिया है जिसका इस्तेमाल आज बड़े पैमाने पर हो रहा है।

    बनाना पड़ा खुद का पीसीबी
    iPhone X में टाईप-सी पोर्ट को लगाना इतना आसान भी नहीं था जितना हमें लग रहा है। Pillonel ने रिवर्स इंजीनियरिंग की मदद से Apple C94 कनेक्टर को मोडिफाई किया और फिर फीमेल टाईप-सी पोर्ट की मदद से खुद का PCB बोर्ड बनाया। उसके बाद लंबी टेस्टिंग के बाद फोन को फाइनल टच दिया गया।
     
    इन शर्तों के साथ हुई iPhone X की नीलामी
    दुनिया के पहले टाईप-सी पोर्ट वाले आईफोन यानी iPhone X की नीलामी कुछ शर्तों के साथ हुई है जिनमें से एक यह है कि जिसने iPhone X की बोली लगाई है वह फोन को ना अपडेट करेगा और ना ही री-स्टोर करता है। इसके अलावा फोन को फॉर्मेट करने की भी इजाजत नहीं है।

    Share:

    इस दिन किया जाएगा तुलसी विवाह, जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

    Sun Nov 14 , 2021
    नई दिल्‍ली । तुलसी विवाह (Tulsi Vivah) और प्रबोधिनी एकादशी का युगों पुराना नाता चला आ रहा है। विष्णु पुराण, पद्मपुराण सहित अनेक धार्मिक ग्रंथों में तुलसी विवाह का जिक्र मिलता है। हर साल जिस दिन भगवान विष्णु (Lord Vishnu) जिस दिन चार माह के शयन के बाद योग निद्रा से जगते हैं उस दिन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved